48 नशीले इंजेक्शन के साथ महिला गिरफ्रतार

 हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने एक महिला के कब्जे से 48 नशीले इंजेक्शन और हजारों की रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत महिला के खिलाफ गिरफ्तार करते हुए मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी के अनुसार सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने बाल्मीकि बस्ती शिव मंदिर के पास एक महिला को पकड़ लिया। महिला के कब्जे से 48 नशीले इंजेक्शन बरामद हुई। इसके अलावा नशीले इंजेक्शन बेचकर मिले 31000 हजार रूपये भी बरामद हुई है। कोतवाली पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में महिला ने अपना नाम विमला निवासी बाल्मीकि बस्ती बताया बताया कि उसने गांव चले जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।