परिवहन विभाग ने अभियान चलाकर 35डगगामार वाहन किए सीज

 हरिद्वार। कार्तिक पूर्णिमा के स्नान के अवसर पर धर्मनगरी में मंगलवार को डग्गामार वाहनों की संख्या अचानक बढ़ गयी। परिवहन विभाग की टीम ने मंगलवार को यूपी और दिल्ली नंबर के 35 डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई की। एआरटीओ रश्मि पंत ने बताया कि ऐसी पांच बसों को सीज किया गया, जबकि तीस का चालान किया गया। कार्तिक पूर्णिमा स्नान करने के लिए विभिन्न राज्यों से लाखों श्रद्धालु धर्मनगरी पहुंचे। कार्तिक पूर्णिमा के स्नान के दौरान यूपी और दिल्ली नंबर की बसों का अवैध संचालन करने वाले भी सक्रिय रहे। अवैध रूप से संचालित ऐसे डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई करने के लिए परिवहन विभाग की टीम भी सक्रिय दिखी। एआरटीओ रश्मि पंत ने बताया कि यूपी और दिल्ली नंबर की इन अधिकतर बसों में परमिट नहीं था और फिटनेस भी खत्म हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि अधिकतर वाहनों की हालत भी काफी खराब दिखी। उन्होंने बताया कि ऐसी पांच बसों को सीज कर दिया गया। जबकि तीस बसों के चालान भी किए गए।