जिला पंचायत अध्यक्ष,उपाध्यक्ष का शपथ ग्रहण कल,क्षेत्र पंचायत सदस्य लेंगे आज शपथ
हरिद्वार। जिला पंचायत की पहली बैठक मंगलवार को होगी। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय के कार्यालय से जारी सूचना के आधार पर नव निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्यों को मंगलवार को सुबह ग्यारह बजे शपथ दिलायी जाएगी। जिला पंचायत में भाजपा के बहुमत का बोर्ड आ चुका है। भाजपा का जिला पंचायत अध्यक्ष का प्रत्याशी भी निर्विरोध चुना जा चुका है। जिला पंचायत चुनाव में जीतकर आए पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण की तिथि एवं बोर्ड की पहली बैठक की तिथि की घोषणा जिलाधिकारी ने कर दी है। जिलाधिकारी कार्यालय से जारी सूचना के अनुसार नव निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्यों को मंगलवार को सुबह ग्यारह बजे शपथ दिलायी जाएगी। मंगलवार को जिला पंचायत के नए बोर्ड की पहली बैठक होगी। वही दूसरी ओर जिलाधिकारी कार्यालय से जारी सूचना के अनुसार नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख, कनिष्ठ उप प्रमुख एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सोमवार को 11 बजे से विकास खंड स्तर शपथ दिलाने के दिशा निर्देश जारी किए हैं।