स्मैक के साथ युवक गिरफ्रतार

 


हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने चैंकिग के दौरान 13.54 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की ओर से आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार बीती रात रानीपुर पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी,तभी मुखबिर से सूचना मिली कि फाउंड्री गेट से विष्णु लोक जाने वाले रास्ते में जंगल के पास से एक आरोपी स्मैक के साथ खड़ा है। जिसके बाद पुलिस ने दबिश देते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 13.54 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी ने अपना नाम मुशर्रफ निवासी ग्राम कासमपुर बोडाहेड़ी थाना पथरी बताया। रानीपुर कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तनवार के अनुसार आरोपी पूर्व में भी स्मैक बेचने के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी के साथ उप निरीक्षक समीप पांडेय, कांस्टेबल पंकज देवली व जितेंद्र शामिल रहे।