परेशान युवक ने फॉसी लगाकर कर ली आत्महत्या

 हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार मामले के प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग के चलते युवक के आत्महत्या कर लेने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी के अनुसार रविवार अलसुबह एक युवक के लोधामंडी बस्ती में आत्महत्या कर लेने की सूचना मिली थी। एसआई इंद्रजीत राणा की अगुवाई में पहुंची पुलिस टीम ने दुपट्टे के फंदे के सहारे लटक रहे युवक के शव को नीचे उतरवाया। मृतक की पहचान शुभम कुमार 25 वर्ष पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी लोधा मंडी के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार परिजनों ने बताया कि प्रेम प्रसंग को लेकर युवक परेशान चल रहा था, संभवत उसी वजह से आत्महत्या की है। सुबह जब परिजन उठे तब उन्हें युवक के फांसी लगा लेने की जानकारी हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।