मायादेवी मन्दिर के दान पात्र से चोरी कर रहा युवक को पकड़ा
हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त प्राचीन मायादेवी मंदिर कैंपस में दानपात्र तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे आरोपी युवक को मौके पर मौजूद संतो द्वारा रंगे हाथ पकड़ लिया गया। मंदिर प्रबंधन ने आरोपी युवक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। जबकि पुलिस का कहना है कि लिखित शिकायत के बाद इस संबंध में कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के अनुसार बीते सोमवार देर रात करीब 11 बजे जूना अखाड़े के मायादेवी मंदिर कैंपस में रखे दानपात्र का शीशा तोड़कर एक युवक चोरी कर रहा था, जिसे कैंपस में मौजूद साधु-संतों ने पकड़ लिया। गुस्साए साधु संतों ने आरोपी युवक की धुनाई कर दी, जिसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिसकर्मी आरोपी युवक को पकड़कर कोतवाली ले आए। शहर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत के अनुसार मंदिर प्रबंधन की तरफ से इस संबंध में शिकायत नहीं दी गई है, शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।