हरिद्वार। जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए रविवार को दो-दो नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। उपाध्यक्ष पद के लिए शनिवार को भी दो नामांकन पत्र खरीदे गए थे। उपाध्यक्ष पद के लिए चार नामांकन पत्र अभी तक खरीदे जा चुके हैं। वहीं ब्लाक प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख और कनिष्ठ प्रमुख के लिए भी कई नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आरआर थपलियाल ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए रविवार को दो-दो नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है। वहीं, ब्लॉक प्रमुख पद के लिए भगवानपुर में दो नामांकन पत्र की बिक्री हुई है। ज्येष्ठ उप प्रमुख के लिए रुड़की में तीन भगवानपुर में दो और बहादराबाद में तीन नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है। कनिष्ठ उपप्रमुख के लिए रुड़की में दो और बहादराबाद में चार नामांकन पत्र खरीदे गए हैं।
जिप अध्यक्ष,उपाध्यक्ष के लिए खरीदे गए दो-दो नामांकन पत्र