मूर्ति विसर्जन करने आये दिल्ली के दो किशोरों की डूबकर मौत

 हरिद्वार। दिल्ली से मूर्ति विसर्जन करने आए दो किशोरों की गंगा में डूबने से मौत हो गई। करीब ढाई घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद शव बरामद कर लिए गए। दो किशोरों की मौत से साथ आए लोगों में कोहराम मचा हुआ है। दिल्ली की पीवीसी मार्केट ज्वालापुरी से एक जत्था यहां गणेश प्रतिमा विसर्जित करने पहुंचा था। सुबह के वक्त हरिद्वार ऋषिकेश हाईवे से सटी विशाल शिव मूर्ति के ठीक पीछे गंगा में मूर्ति विसर्जित की गई, जिसके बाद जत्थे में शामिल रहे लोग नहाने लगे। हालांकि गंगा में जल स्तर कम था लेकिन इसी दौरान एक युवक करन उम्र 18 वर्ष पुत्र ईश्वर पैर फिसलने के कारण डूबने लगा। उसे बचाने के लिए कई लोग पीछे चले गए, उसे तो बचा लिया गया लेकिन दो किशोर डूब गए। दो किशोरों के डूबने से अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। शहर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत अधीनस्थों के साथ मौके पर पहुंचे। जल पुलिस को मौके पर बुलाया गया। वही पुलिस द्वारा शौकिया गोताखोरों की मदद ली गई। करीब ढाई घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद गंगा में डूबे अरविंद 17 वर्ष पुत्र रामजी और अभिषेक 17 वर्ष पुत्र संतोष निवासी चित्रकूट धाम करबी थाना करबी जिला चित्रकूट यूपी हाल निवासी ज्वालापुरी पीवीसी मार्केट दिल्ली के शव बरामद हो गए। कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत के अनुसार शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जहां किशोर डूबे हैं, वहां पानी गहरा है।