कांग्रेस विधायकों ने लगाया पंचायत चुनाव में धांघली का आरोप,निर्वाचन उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन


 हरिद्वार। कांग्रेस विधायकों रवि बहादुर,फुरकान अहमद,वीरेंद्र जाती और अनुपमा रावत ने हरिद्वार में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए देहरादून स्थित राज्य निर्वाचन आयोग के उपायुक्त प्रभात कुमार सिंह को ज्ञापन देकर निष्पक्ष जांच की मांग की। विधायक रवि बहादुर, फुरकान अहमद, विरेंद्र जाती और अनुपमा रावत ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिला पंचायत चुनाव में शासन प्रशासन द्वारा सरकार का साथ देते हुए कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों को हराया गया। स्टाफ नहीं होने का बहाना बनाकर मतगणना बीच में ही रोकी गयी। विधायकों ने कहा कि सरकार लोकतंत्र का गला घोंट रही है। चुनाव में साफ साफ लोकतंत्र की हत्या की गई। इसके विरोध में जो आवाज उठा रहा है। उस पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा। इससे जनता का विश्वास लोकतंत्र से उठ रहा है। विधायकों ने आरोप लगाया कि पूर्व कैबिनेट मंत्री के आश्रम से जीते हुए प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे हैं। चुनावों में जमकर धांधली की गयी। सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया गया। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्टाफ नहीं था तो चुनाव क्यों करवाए गए। निर्दलीय जीतने वालों को डरा धमकाकर बीजेपी में शामिल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष जांच के लिए कमेटी गठित की जाए। कांग्रेस इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाएगी। आयोग अपने अधिकारियों पर कार्यवाही करे जिससे जनता में लोकतंत्र के प्रति विश्वास उत्पन्न हो। उपायुक्त ने कहा कि विधायकों द्वारा ज्ञापन दिया गया है। जिस पर जल्द ही कोई निर्णय लिया जाएगा।