नगर निगम की ओर से हाइमास्ट लाइट निविदा को निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू
हरिद्वार। नगर निगम के क्षेत्र में लगने वाली हाइमास्ट लाइट के टेंडर को निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। मेयर ने बताया कि टेंडर में पास हाइमास्ट लाइट के रेट काफी अधिक थे। इसलिए इस टेंडर को निरस्त करने के लिए लिख दिया है। इसको लेकर भाजपा के पार्षदों ने भी नगर आयुक्त को इस विषय में अपना ज्ञापन सौंपा है। नगर निगम क्षेत्र के वार्डों में हाइमास्ट लाइट लगाने की प्रक्रिया को काफी समय पहले शुरू किया जा चुका था। हाल ही में हाइमास्ट लाइट की टेंडर प्रक्रिया का भी पूरा किया जा चुका था। मेयर अनिता शर्मा ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया में पांच लाख से अधिक की हाइमास्ट लाइट को पास किया गया। मेयर ने बताया कि जबकि टेंडर में तय रेट से दो लाख कम में हाइमास्ट लाइट मिल रही थी। मेयर ने बताया कि रेट में इतना अधिक अंतर होने के बाद कांग्रेस और भाजपा के पार्षदों के साथ बैठक की गयी। जिसमें नगर आयुक्त भी शामिल हुए। मेयर ने कहा कि हाइमास्ट लाइट के लिए री-टेंडर प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। जिस कंपनी ने कम रेट दिए हैं उसे भी इस टेंडर प्रक्रिया में शामिल करने को कहा जाएगा। बैठक में उक्त टेंडर प्रक्रिया को निरस्त कर नए री-टेंडर प्रक्रिया को शुरू करने की बात कही गयी। बैठक में भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के पार्षद मौजूद रहे। जबकि बैठक खत्म होने के बाद भाजपा पार्षदों के दल ने नगर आयुक्त को इस विषय पर अपना ज्ञापन सौंपा। जिसमें हाइमास्ट लाइट की खरीदारी न रोककर कीटनाशक दवाई का छिड़काव, सफाई मित्रों की भर्ती करने की मांग की है। मांग करने वाले भाजपा पार्षदों में नेता प्रतिपक्ष सुनील अग्रवाल,शुभम मंदौला, अनिरुद्ध भाटी,राजेश शर्मा,विनित जौली,नितिन शर्मा,सचिन अग्रवाल,प्रशांत सैनी आदि मौजूद रहे।