हरिद्वार। हरिद्वार में पहली बार भाजपा का जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख निर्विरोध चुने जाएंगे। अध्यक्ष पद के लिए राजेंद्र उर्फ किरण चौधरी,उपाध्यक्ष अमित चौहान और बहादराबाद से ब्लॉक प्रमुख आशा नेगी निर्विरोध चुनी जाएंगी। तीनों ही प्रत्याशियों के सामने किसी ने भी अपना नामांकन दाखिल नहीं किया। 13 अक्तूबर को चुनाव की तारीख तय की गई है। भाजपा प्रत्याशियों के अलावा किसी ओर का नामांकन न आने पर तीनों का निर्विरोध चुना जाना तय है। दो दिन नामांकन पत्रों की बिक्री के बाद सोमवार को नामांकन किए गए। जिला पंचायत कार्यालय में सुबह भाजपा से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजेंद्र उर्फ किरण चौधरी और उपाध्यक्ष पद के लिए अमित चौहान ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। दोनों प्रत्याशियों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, पूर्व विधायक सुरेश राठौर समेत अन्य नेता मौजूद रहे। जिला पंचायत के बोर्ड में भाजपा ने परचम लहरा दिया है। जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है। जिसे लेकर सोमवार को हरिद्वार सांसद डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक और भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाई और बधाई दी। सांसद निशंक ने चुनाव में खड़े सभी प्रत्याशियों का स्वागत किया और मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस दौरान भाजपा के कई नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे। इससे पहले सोमवार की सुबह डॉ. निशंक ले हरकी पैड़ी पर पहुंचकर गंगा पूजन किया।
जिला पंचायत मे भाजपा का अध्यक्ष,उपाध्यक्ष का चुनाव निर्विरोध तय,सांसद ने की गंगा पूजन