स्कूलों मे बच्चों को दी गई एल्बेंडाजोल की खुराक
हरिद्वार। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से करीब सवा लाख बच्चों को एल्बेंडाजोल की खुराक दी गई। राजकीय जूनियर हाई स्कूल रोशनाबाद में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार गुप्ता ने बच्चों को एल्बेंडाजोल की टेबलेट वितरित की। एल्बेंडाजोल की टेबलेट 14 और 17 अक्तूबर तक खिलाई जानी है। बहादराबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ.सुबोध कुमार जोशी ने बताया कि शुक्रवार को ब्लॉक बहादराबाद के सौ से अधिक विद्यालय एवं बाहरी करीब सवा लाख बच्चों को एल्बेंडाजोल की टेबलेट खिलाई गई। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 2.37 लाख बच्चों का टारगेट था। इस वर्ष 2.18 लाख छात्र-छात्राओं और अन्य बच्चों को एल्बेंडाजोल की टेबलेट खिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अकेले विद्यालयों में 1.85 छात्र-छात्राएं हैं। आंगनबाड़ी केंद्र में 60 हजार एवं विद्यालयों में नहीं जा रहे करीब 68 हजार बच्चों को भी एलबेंडाजोल की टेबलेट खिलाई जाएगी।