स्कूल गयी छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों मे लापता,युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र के एक जूनियर हाईस्कूल में पढ़ने गई कक्षा नौ की छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने स्कूल और आसपास के हर संभावित ठिकानों पर उसकी तलाश की। लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया है। शक के आधार पर छात्रा के परिजनों ने आनेकी निवासी एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। छात्रा के पिता का कहना है कि उसकी बेटी हेत्तमपुर स्थित एक जूनियर हाई स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रही है। बीती 26 अगस्त को सुबह रोज की तरह स्कूल यूनिफॉर्म पहनकर स्कूल के लिए निकली थी। लेकिन रात आठ बजे तक भी घर नहीं पहुंची। जब परिजन वापस स्कूल में बेटी की तलाश करने पहुंचे तो सीसीटीवी फुटेज में उसकी बेटी दोपहर 12 बजे ही स्कूल से बाहर जाती दिखाई पड़ रही है। काफी तलाश के बाद जब बेटी का पता नहीं चला तो, उन्होंने स्कूल की नोटबुक खंगाली। नोटबुक में युवक का मोबाइल नंबर मिला। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल के अनुसार छात्रा के पिता की शिकायत पर और नोट बुक में मिले मोबाइल फोन नंबर के आधार पर आन्नेकी हेत्तमपुर गुलमीर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।