हरिद्वार। खटीमा मसूरी गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्वांजलि
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति ने खटीमा व मसूरी गोलीकांड के शहीद आंदोलनकारियों को गोविंद घाट पर दीपदान कर श्रद्धांजलि अर्पित की।समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि 22 वर्षों के बाद भी खटीमा, मसूरी व रामपुर तिराहे गोलीकांड के किसी भी दोषी को राज्य की कोई भी सरकार सजा नहीं दिला सकी। किसी भी सरकार ने न्यायालय में ठोस पैरवी नहीं की है। केंद्रीय अध्यक्ष सतीश जोशी ने कहा कि राज्य बनने के बाद से पलायन और तेजी हो रहा है। ऐसे में सरकार को पहाड़ों से पलायन रोकने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमोद कुमार डोभाल,आनंदमणि नौटियाल, कामरेड साकेत, ख्यात सिंह रावत, भोपाल सिंह बिष्ट,ललिता सिंह रावत,भगवान जोशी, मोहनलाल नवानी, प्रताप सिंह थपलियाल,कालूराम जयपुरिया,जगमोहन सिंह नेगी,रमेश ममगांई,विजय पाल सिंह,विष्णु दत्त सेमवाल,मदन मोहन,एसएस रावत, अजब सिंह चौहान, मीरा रतूड़ी, मीना ठाकुर, योगेश, कमला नेगी, प्रतिमा बहुगुणा आदि मौजूद थे।