झूठी कहानी बनाकर महिला का अपहरण करने के मामले मे कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

 हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने पति के एक्सीडेंट की झूठी कहानी बताकर पत्नी को एक युवक मायके से अपहरण करने के मामले मे कोर्ट के आदेश पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ले गया। आरोप है कि युवक पति के एक्सीडेंट होने की झूठी कहानी बताकर पत्नी को ले गया,लेकिन जब पत्नी शाम तक घर नहीं पहुंची तो उसकी तलाश की गई। आसपास के लोगों से पता चला कि एक जानकार महिला का अपहरण करके ले गया है। पुलिस के अनुसार यह घटना 13 अगस्त की बताई जा रही है। शिकायतकर्ता पति का कहना है कि जनवरी 2020 में उसकी शादी हिन्दू रीति रिवाज से सिडकुल के एक गांव में हुई थी। आरोप है कि बीते माह 11 अगस्त को उसकी पत्नी अपने मायके सिडकुल के एक गांव में गई थी। आरोप है कि आरोपी युवक पत्नी के पास पहुंच गया और उसके झूठे एक्सीडेंट होने की जानकारी दी। अस्पताल में भर्ती होने की बात कहकर पत्नी घर से बीस हजार रुपये भी साथ ले गई। इस संबंध में सिडकुल पुलिस और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी गई लेकिन दोनों जगह ही उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। थक-हार कर उन्हें कोर्ट की शरण लेनी पड़ेगी। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल के अनुसार पति की शिकायत पर सागर पुत्र राजू निवासी किशनपुर थाना कनखल के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।