एक ही प्लॉट को तीन लोगों को बेचने के मामले मे कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

 हरिद्वार। एक ही प्लॉट को तीन अलग अलग लोगों को रजिस्ट्री के मामले में कोर्ट के आदेश पर सिडकुल थाना पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि सिडकुल क्षेत्र में अलग-अलग लोगों को एक ही प्लॉट की रजिस्ट्री कर दी। शिवालिक नगर निवासी महिला सुधा शर्मा ने शिकायत में बताया कि टिहरी विस्थापित कॉलोनी रोशनाबाद में उन्होंने एक रिहायशी प्लॉट की रजिस्ट्री वर्ष 2011 में कराई थी। जिसके बाद से ही वह उस पर काबिज है। आरोप है कि इसी प्लाट को हरीश शर्मा ने 6.82 लाख में अरविंद कुमार निवासी गंगनगर, मवाना रोड मेरठ (उप्र) से खरीदा था। इसकी रजिस्ट्री सब रजिस्ट्रार कार्यालय में 2010 में हुई। अरविंद ने ये प्लाट 2.40 लाख में खरीदा था। आरोप है कि प्लाट की पूर्व मालिक गुड्डी धोखाधड़ी करते हुए अकरम के साथ मिल गई। वर्ष 2017 में अवैध रूप से अकरम को प्लाट बेच दिया। दोबारा फिर 2021 में सत्यपाल सिंह के साथ मिलकर 15 लाख में रजिस्ट्री कर दी गई। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपी गुड्डी निवासी गांव बल्डोगी पट्टी गमरी डुंडा जिला-उत्तरकाशी, अकरम निवासी सुभाषनगर शफीपुर गंगनहर रुड़की, सत्यपाल सिंह निवासी प्राचीन शिव मंदिर के पास परसौली उत्तर प्रदेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।