स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्रतार

 हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त रोड़ीबेलवाला चौकी पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी तस्कर ने नशे के नेटवर्क के संबंध में पुलिस को जानकारी दी है। कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि रोडीबेलवाला चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल ने लक्कड़ बस्ती के पास एक युवक को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर युवक के कब्जे से 5.40 ग्राम स्मैक बरामद हुई। चौकी लाकर की गई पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम दीनानाथ,निवासी ग्राम सुल्तानपुर जौनपुर यूपी बताया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी स्मैक बेचने के मकसद से घूम रहा था,जिसके खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।