225नशीले इंजेक्शन के साथ मेडिकल स्टोर संचालक गिरफ्रतार
हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस और ड्रग इंस्पेक्टर ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गढ़मीरपुर गांव में छापा मारकर एक मेडिकल स्टोर संचालक को 225 नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक पूछताछ में इंजेक्शन की खेप कहां से आई है, इस संबंध में अधिकृत जानकारी नहीं मिल सकी है। एससपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर रानीपुर पुलिस और ड्रग इंस्पेक्टर हरिद्वार ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गढ़ मीरपुर गांव में एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। टीम ने मेडिकल स्टोर संचालक रिजवान पुत्र नसीम निवासी ग्राम गढ़ को 225 अवैध नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी के पास नशे की खेप कहां से आई थी, अभी इस बारे में पता नहीं चल पाया है। इस दिशा में अभी जांच की जा रही है। पुलिस टीम में रानीपुर कोतवाली रमेश तनवार, एसएसआई अनुरोध व्यास,उप निरीक्षक मनोज सिरोला,सुमन नगर चौकी प्रभारी इंदर सिंह गढ़िया,कॉन्स्टेबल संजय तोमर और सुमित जुयाल आदि शामिल रहे।