शादी का झॉसा देकर दुष्कर्म करने,जबरन गर्भपात के मामले मे कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

 हरिद्वार। शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने तथा जबरन गर्भपात कराने के मामले मे कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सिडकुल थाना पुलिस ने कोर्ट के आदेश और युवती की शिकायत पर युवक पर दुष्कर्म और जानकारों पर गर्भपात कराने, मारपीट, गाली गलौज, जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मूलरूप से सहारनपुर निवासी युवती 2016 से सिडकुल की एक कॉलोनी में किराए के मकान में रहती है। पड़ोस का एक युवक उनके घर आता-जाता रहता था। जिस कारण युवक से उसकी मित्रता हो गई। नजदीकियां बढ़ीं तो युवक अपने जन्मदिन का बहाना बनाकर उसे रुड़की के एक होटल में ले गया। आरोप है कि युवक ने वहां नशे की कोई चीज खिलाकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बना लिए, जब होश आया और विरोध किया गया तो युवक ने शादी करने का वादा किया। आरोप है कि युवक उसके बाद लगातार शारीरिक संबंध बनाने लगा, जब शादी की बात की जाती तो वह टालमटोल करता रहा। आरोप है कि इसी बीच वह गर्भवती हो गई। इसकी जानकारी जब आरोपी युवक को दी तो वह आग बबूला हो उठा और गाली गलौज कर मारपीट कर दी। आरोप है कि उसने अपनी एक जानकर से जबरन उसका गर्भपात कराया। आरोप है कि बीती 25 मई की शाम आरोपी युवक अपने परिजनों के साथ उसके घर में घुस आया और गाली गलौज कर मारपीट की। इसमें उसे गंभीर चोटें आई।इस संबंध में सिडकुल पुलिस एवं एसएसपी को भी शिकायत की गई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। थक-हारकर कोर्ट की शरण लेनी पड़ी। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल के अनुसार प्रवीण कुमार पुत्र सेवाराम निवासी मोहल्ला नाजरपुरा मंगलौर पर दुष्कर्म और पूनम निवासी हेत्तमपुर,भांजे मोहित व अम्बरीश पुत्रगण अमर सिंह व जीजा अमर सिंह,बहन शकुन्तला पत्नी अमरसिंह,निवासीगण आन्नेकी के खिलाफ गाली-गलौज,मारपीट जान से मारने की धमकी देने समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।