एक किलो से अधिक गांजा के साथ तस्कर गिरफ्रतार
हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने 1200 ग्राम गांजे के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सिडकुल पुलिस के अनुसार पुलिसकर्मी कोर्ट चौकी क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी बीच वाहनों की चेकिंग करने लगे। तभी सूर्यनगर कालोनी की तरफ से आने वाले मार्ग से एक बाइक आती दिखी। बाइक सवार युवक भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। आरोपी के पास से पुलिस को एक बैग मिला, जिसमें 1200 ग्राम गांजा और 2400 रुपये मिले। इंस्पेक्टर प्रमोद उनियाल के अनुसार युवक ने पूछताछ में अपना नाम शाहिद अली 25 वर्ष निवासी रोशनाबाद बताया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।