तीर्थनगरी मे ड्रग्स के बढ़ते मामले को लेकर युवाओं का आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी

 हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में ड्रग के खिलाफ युवाओं का आमरण अनशन आज दूसरे दिन भी जारी रहा। अनशन को आज भी कई संगठनों और संस्थाओ मे अपना समर्थन दिया। आज तीर्थ पुरोहितों की सर्वोच्च संस्था श्री गंगा सभा ने भी युवाओं के आंदोलन को अपना समर्थन घोषित किया। आंदोलन को लगातार मिल रहे समर्थन से युवाओं मे उत्साह बढ़ रहा है। आमरण अनशन पर बैठे युवा जाग्रति विचार के संयोजक मनीष चौहान के साथ आज से उनके साथ एक युवा ने क्रमिक अनशन भी शुरु कर दिया है।  ड्रग्स के खिलाफ आज आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा। आज आमरण अनशन के दूसरे दिन अनशन स्थल पर श्री गंगा सभा हरिद्वार के पूर्व महामंत्री रामकुमार मिश्रा एवं वर्तमान अध्यक्ष प्रदीप झा ने अपना समर्थन प्रदान किया। आमरण अनशन को पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कमल जोरा ने भी विचार जाग्रति मंच के आनोलान को समर्थन देते हुए कहा की धर्मनगरी हरिद्वार मे राजनीतिक संरक्षण मे फल फूल रहे ड्रग्स के अवैध कारोबार ने युवाओं को अपनी गिरफ्त मे ले लिया है। ड्रग्स नई पीढ़ी का भविष्य बर्बाद कर रहा है। हरिद्वार से नशे का समूल नाश किया जाना जरुरी है।व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी, महामंत्री सुमित अरोड़ा, उपाध्यक्ष मयंक मूर्ति भट्ट, महानगर अध्यक्ष सर्वेश्वर मूर्ति भट्ट ने भी साथियों सहित युवाओं के आमरण अनशन को अपना समर्थन् दिया।पंचपुरी ऑटो यूनियन से पवन अरोड़ा, सुरेश राणा,राजेश भट्ट, नरेश शर्मा ने भी समर्थन दिया। देवभूमि भैरववाहिनी के शहर अध्यक्ष राजेश चौहान ने भी साथियों सहित अपना समर्थन दिया। परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष अधीर कौशिक ने भी अपनर साथियों के साथ आमरण अनशन स्थल पंहुच कर अपना समर्थन दिया। हरिद्वार फोटोग्राफर एसोसिएशन के संरक्षक राजेश अग्निहोत्री ने पदाधिकारियों सहित अपना समर्थन दिया। आज मनीष चौहान के साथ युवा जाग्रति विचार मंच के सदस्य दीपक गोनियाल आज क्रमिक अनशन पर बैठे। मनीष चौहान के साथ आमरण अनशन पर उनके समर्थन मे प्रवीण शर्मा, विकास प्रधान,विवेक कौशिक,हिमांशु राजपूत,अंकित शर्मा,जयप्रकाश,दीपक गोनियाल, सतपाल सिंह,नितिन करनवाल,आशीष पंवार,आकाश शर्मा,निखिल भारद्वाज,रजत त्रिपाठी,करन भारद्वाज ,आँशु मालिक, बंटी,विशाल भारद्वाज,आदित्य तोमर,नकुल मालिक,अमित चौहान, श्रवण चौहान,मोनू राठी,तुषार,सचिन गौतम,मोनू गुज्जर,श्रेय प्रधान,विकास प्रधान,सचिन शर्मा, रविंदर, सुभास चंद, आकाश,समीर अहमद,शेखर शेट्टी,मुखुल सैनी,गौरव वैभव,सागर बिष्ट,राजेश, शिवाय, अभिषेक चौधरी, आदित्य रावत, सत्यम, राजन, शर्मा आशीष पवार, आदि बैठे.