हरिद्वार। उपजिलाधिकारी सदर पूरण सिंह राणा के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने शुक्रवार को सप्तऋषि रोड स्थित भारत माता मंदिर के पास अवैध अतिक्रमण को चिह्नित किया। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। अधिकारियों के मुताबिक व्यापारियों ने 10-10 फीट का अतिक्रमण किया हुआ है। प्रशासन ने 1962 के नक्शे से अतिक्रमण चिह्नित किया है। सप्त ऋषि रोड पर भारत माता मंदिर के पास सड़क के दोनों ओर अवैध अतिक्रमण होने से जहां पर जाम की स्थिति बनी रहती है। जिसे लेकर डीएम विनय शंकर पांडेय ने एसडीएम पूरण सिंह राणा के नेतृत्व में एक टीम गठित कर अवैध अतिक्रमण को चिह्नित कर उसे हटाए जाने के निर्देश दिए थे। जिसे लेकर शुक्रवार को एसडीएम पूरण राणा तहसीलदार दयाराम, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता एसके तोमर सहित सिंचाई विभाग नगर निगम के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसडीएम पूरण राणा ने बताया कि सप्तऋषि रोड पर भारत माता मंदिर के पास सड़क के दोनों और अब दुकानें बनाकर 10-10 फिट का अतिक्रमण किया गया है। 1962 के नक्शे और अभिलेखों के अनुसार पैमाइश कर अवैध अतिक्रमण को चिह्नित किया जा रहा है। अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए पूरी कानूनी प्रक्रिया अपनाई जा रही है। पूरी प्रक्रिया होने के बाद सप्त ऋषि रोड पर भारत माता मंदिर के पास किए गए अवैध अतिक्रमण को हटा दिया जाएगा।
उपजिलाधिकारी ने सड़क पर हुये अवैध अतिक्रमण को किया चिहिन्त