रक्षा बंधन के दिन मंशादेवी,चण्डी देवी रोपवे रहेगा महिलाओं,बहनों के लिए निःशुल्क

 हरिद्वार। उषा ब्रेको लिमिटेड प्रबंधन की ओर से रक्षा बंधन के उपलक्ष्य में मनसा देवी और चंडीदेवी मंदिर रोपवे को हरिद्वार की माताओं और बहनों के लिए निशुल्क किया गया है। इस सम्बन्ध मे मंगलवार को उषा ब्रेको लिमिटेड के महाप्रबंधक मनोज डोभाल ने बताया कि मनसा देवी और चंडी देवी मंदिर उड़नखटोला प्रबंधक 11 अगस्त को रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर हरिद्वार की समस्त माताओं और बहनों के लिए निःशुल्क रोपवे यात्रा कराएगा। इस योजना के अंतर्गत सिर्फ सरकार द्वारा लगाई गई जीएसटी का शुल्क देना होगा। माता और बहनें अपना आधार कार्ड दिखा कर निःशुल्क टिकट प्राप्त कर सकती हैं। वहीं परिजनों के लिए भी रियायती टिकट उपलब्ध कराया जाएगा। यह योजना सिर्फ हरिद्वार की माताओं और बहनों के लिए लागू की गई है। योजना सिर्फ 11 अगस्त को ही मान्य रहेगी।