चोरो ने ताला तोड़कर नगदी सहित लाखों की चोरी कर ली

 हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्रान्गर्त पॉश कालोनी शिवालिक नगर मे बंद पड़े घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों के आभूषण और नगदी चोरी कर ली। सूचना मिलने पर मामले मे पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश मे बुधवार को पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले हैं। रानीपुर कोतवाल रमेश तनवार के अनुसार केातवाली क्षेत्र के शिवालिक नगर निवासी प्रदीप कुमार गुप्ता ने शिकायत देकर बताया कि वह 20 अगस्त को अपने बेटे के पास परिवार समेत नोएडा गए थे। चोरी का पता उन्हें तब चला जब वह नोएडा से वापस आए। प्रदीप कुमार ने बताया कि संभवतः 21-22 अगस्त की रात को उनके मकान का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी की है। घर से 15 चांदी के सिक्के, भगवान शिव व पार्वती की चांदी की मूर्तियां, 55 हजार की नकदी, सोने के तीन जोड़ी कानों के टाप्स, सोने की दो अंगूिठयां चोरी हुई हैं।