अपराध समीक्षा बैठक मे डीआईजी ने दिए रात्रि गश्त पर जाने वाली पिकेट के निरीक्षण का निर्देश

 


हरिद्वार। पुलिस उपमहानिरीक्षक सह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने जनपद मे लगातार हो रही चोरी की घटना पर नाराजगी जताते हुए रात्रि गश्त पर जाने वाली पिकेट का निरीक्षण करने के आदेश भी दिए। रोशनाबाद स्थित पुलिस कार्यालय मे बुधवार को अपराध समीक्षा बैठक में कई एसओ और कोतवाली प्रभारी को फटकार लगाई।समस्त थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि वह अपने क्षेत्रान्तर्गत सत्यापन अभियान चलाना सुनिश्चित करेंगे जिससे की बाहरी व्यक्तियों का आपराधिक इतिहास एंव अन्य जानकारी पुलिस को प्राप्त हो सके तथा जनपद में होने वाले अपराधों में रोकथाम लगाया जा सके। रात्रि में चलने वाले वाहनों की थाना क्षेत्रों एंव जनपदीय बॉड़रों पर चौकिंग अवश्य की जाये जिससे कि अवांछनीय गतिविधियों में लिप्त अपराधियों पर अंकुश लग सके। वर्तमान में बरसात का सीजन चल रहा है किसी भी क्षेत्र में कभी भी आपदा या किसी प्रकार की घटना घटित हो सकती है जिस हेतु समस्त थानाध्यक्ष एंव अग्निशमन अधिकारी मय उपकरणों के तैयारी की दशा में रहेंगे  जिससे की पुलिस का रिस्पोन्स टाइम सही रहे। एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को कांवड़ मेला 2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने पर बधाई भी दी। रोशनाबाद स्थित पुलिस लाइन के सभागार में एसएसपी ने जिले के पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की समस्याओं के दृष्टिगत मासिक सम्मेलन आयोजित किया। सम्मेलन में उपस्थित कुछ कर्मचारियों ने अपनी व्यक्तिगत समस्या को बताया। जिसका एसएसपी ने समाधान कराने के लिए संबंधित को निर्देश दिया। अपराध समीक्षा बैठक में एसएसपी ने कहा कि क्षेत्राधिकारियों द्वारा थाना स्तर पर ओआर बहुत कम लिए जा रहे हैं। जिससे थाना स्तर पर लंबित विवेचनाओं-जांचों का निस्तारण निर्धारित समयावधि में नहीं हो पा रहा है। एसएसपी ने कहा कि लंबित विवेचनाओं का जल्द निस्तारण कराएं। बैठक मे एसपी क्राइम हिमांशु वर्मा,एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार,सीओ बहादुर सिंह चौहान,सीओ सिटी मनोज ठाकुर,सीओ आपरेशन निहारिका सेमवाल आदि शामिल रहे।