ओबीसी सर्वेक्षण के लिए विकास खण्डों मे प्रगणको की तैनाती

 हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने अवगत कराया है कि जनपद हरिद्वार में ओबीसी मतदाताओं की संख्या के सर्वेक्षण के लिए समस्त विकास खण्डों में प्रगणकों एवं सुपरवाइजरों की तैनाती कर दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्येक विकास खंड के लिए एक जनपद स्तरीय अधिकारी को जोनल अधिकारी भी नामित किया गया है। ओबीसी मतदाताओं की संख्या के सर्वेक्षण के लिए शासन द्वारा निर्धारित समयबद्ध कार्यक्रम 4 एवं 5 अगस्त तक सर्वे को दो दिन के भीतर पूरा किया जाना है। श्री जैन ने यह भी बताया कि इस सर्वे में मतदाता सूचियों के अनुसार पिछड़े परिवार के मतदाताओं को द्वार-द्वार जाकर चिन्हित करके उनकी संख्या का आकलन किया जाएगा और उनको प्रारूप एक में विकास खंड के राजस्व गांववार एवं ग्राम पंचायतवार प्राप्त आंकड़े को प्रस्तुत किया जाएगा तत्पश्चात उस आंकड़े को शासन को भेजा जाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि इसके लिए प्रंगणकों की और सुपरवाइजरों की नियुक्तियां कर दी गई हैं तथा प्रंगणकों के रूप में अधिकतर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को रखा गया है एवं सुपरवाइजर के रूप में विकासखंड स्तरीय स्टाफ को रखा गया है। इसमें प्रशिक्षण प्राप्त जोनल अधिकारियों द्वारा प्रत्येक विकासखंड में प्रशिक्षण की कार्यशालायें सम्पन्न कर दी गई हैं और समस्त सामग्री,जिसके माध्यम से सर्वे कार्य किया जाना है,वह भी प्रंगणकों को उपलब्ध करा दी गई है।