विवाद मे बीच-बचाव करने गये कांस्टेबल के घर मे घुसकर मारपीट,तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्रान्गर्त किराएदार के साथ हुए विवाद में बीच बचाव करना एक कांस्टेबल को भारी पड़ गया। युवकों ने किराएदार को छोड़कर घर में घुसकर कांस्टेबल और परिवार के साथ मारपीट कर दी। कांस्टेबल ने इस संबंध में कोतवाली रानीपुर में तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। क्षेत्र के शिवगंगा विहार गोविंदपुर दादूपुर निवासी गौरव कुमार आईआरबी द्वितीय देहरादून में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। वह 18 अगस्त को छुट्टी पर घर आए हुए थे। आरोप है कि 20 अगस्त को शोर-शराबा सुनकर घर के बाहर आए तब देखा कि उनके मकान में किराए पर रहने वाले नीरज के साथ पड़ोसी आसिफ अली, उसका भाई नादिर गाली गलौज कर रहे थे। बीच बचाव करने पर उन्होंने गौरव के साथ भी धक्का-मुक्की कर दी और घर में घुसकर गौरव और परिवार के साथ मारपीट की गई। मारपीट करते हुए मोबाइल फोन छीनने की कोशिश करते हुए हत्या की धमकी भी दी गई। कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि मोहम्मद आसिफ अली, नादिर एवं गुड्डू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मारपीट की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसकी जांच कर रहे है।