आसपा लड़ेगी जिला पंचायत चुनाव,पार्टी कार्यालय का शुभारम्भ

 हरिद्वार। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र शेखर ने कहा कि हमें विधानसभा चुनाव में मत तो अच्छे मिले लेकिन सफलता नहीं मिली। अब पंचायत चुनाव में सफलता के लिए कार्यालय का उद्घाटन किया गया है। हमारा कार्यालय सभी पार्टियों से अलग होगा। सभी दबे-कुचलों की आवाज उठाई जाएगी। बुधवार को चंद्रशेखर ने दादुपुर गोविंदपुर में प्रदेश कार्यालय का उद्धघाटन करने के दौरान यह बात कही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी अभी स्थापित नहीं हुई है। इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। हम तभी कामयाब होंगे जब दलित भाईचारा बनाकर एक होंगे। अन्य पार्टियों ने मुस्लिम और दलित जातियों को लड़ाने का काम किया गया। हरिद्वार में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी अपने उम्मीदवार जनता के बीच में उतारेगी और लोगों के हक की लड़ाई हमेशा लडी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस देश में हजारों टन अनाज सड़ जाता है परंतु दलित और वंचितों को नहीं दिया जाता। कार्यक्रम में महक सिंह,अनिम ओजस्वी,तेज प्रताप सैनी,महक सिंह, विनय रतन सिंह,रहीस अहमद आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया।