दो महिला की हजारों रूपये लेकर बैंककर्मी फरार,धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

 हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र की बैंक आफ इंडिया शाखा में कार्यरत एक दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी दो महिला खाताधारकों की रकम लेकर फरार हो गया। महिला ग्राहक की शिकायत आने के बाद शाखा प्रबंधक ने सफाई कर्मचारी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र के गांव सराय में बैंक आफ इंडिया की शाखा है। शाखा प्रबंधक ने कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी शाखा में अर्जुन सिंह निवासी जगधान लोहारी चकराता देहरादून दैनिक मजदूरी पर कार्यरत है। बैंक कैंपस में वह साफ सफाई करता था लेकिन पिछले दिनों वह अपनी दादी का देहांत होने की बात कहकर घर गया था, जिसके बाद वापस लौटकर नहीं आया। आरोप है कि इसी दौरान खाताधारक मेहरुनिशा और जमशीदा ने शिकायत दी कि उन्होंने 33,500 और 50 हजार की रकम अर्जुन सिंह को खाते में जमा करने के लिए दी थी लेकिन उनके खाते में पैसे जमा नहीं हुए। उन्होंने बताया कि सफाईकर्मी ने उन्हें फर्जी रसीद भी थमा दी थी। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी के अनुसार आरोपी कर्मचारी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है।