डाकघर मे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा की बिक्री मे तेजी,निगम लगायेगी 25हजार झण्डे

 हरिद्वार। देश मे आजादी के अमृत महोत्वस के तहत सरकार इस स्वतंत्रता दिवस को खास मनाने के लिए ‘हर घर तिरंगा‘ अभियान भी चला रही है। अभियान से जन जन को जोड़ने के लक्ष्य के साथ इन दिनों डाकघरों मे तिरंगा बेचा जा रहा है। आपके शहर मे नजदीकी पोस्ट ऑफिस पर तिरंगा बेचा जा रहा है। इसी के तहत हरिद्वार के पोस्ट ऑफिस पर भी तिरंगे की प्री बुकिंग हो चुकी है। अभी तक 500 झंडे बेचे जा चुके हैं और 6000 झंडू की बुकिंग हो चुकी है। झंडा खरीदने को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है पोस्ट ऑफिस पर रही लंबी कतारें देखने को मिल रही है। तिरंगे की डिमांड बड़ने से हरिद्वार के पोस्ट ऑफिस में तिरंगे की कमी भी पड़ गई है। वही पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर का कहना है की आजादी के 75 वे मोहत्सव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत देश भर के पोस्ट ऑफिस में तिरंगा बेचा जा रहा है। जिसको लेकर लोगो में खासा उत्साह देखा जा रहा है साथ साथ पोस्ट मास्टर ने बताया जितने झंडे आए थे वो सब बिक चुके है और डिमांड के अनुरूप जल्द लोगो की पूर्ति की जाएगी। वही दूसरी ओर आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आयोजित होने वाले ‘हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए हरिद्वार नगर निगम ने क्षेत्र में 25 हजार झंडे लगाने का निर्णय लिया है। नगर निगम क्षेत्र के सभी चौक चौराहों को भी तिरंगे की लाइट सजाया जाएगा। इस वर्ष आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर सभी लोगों से अपने घर पर तिरंगा लगाने का आह्वान सरकार ने किया है। 13 से 15 अगस्त तक जनपद में हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम की सफलता के लिए नगर निगम हरिद्वार ने भी अपनी भागीदारी की रूप रेखा तैयार कर ली है। कार्यक्रम के अंतर्गत 25 हजार तिरंगे झंडे लगाने की योजना बनाई गई है। सभी चौक चौराहों की सजावट के साथ देश भक्ति गीत भी चौराहों पर बजाए जाने का निर्णय लिया गया है।