राष्ट्रीय लोक अदालत में 2401 मुकदमों का निपटारा,8करोड़ से अधिक रकम का सेंटलमेंट
हरिद्वार। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर द्वितीय शनिवार को हरिद्वार, लक्सर व रुड़की में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला जज सिकंद कुमार त्यागी की अध्यक्षता में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 2401 मुकदमों का निपटारा पक्षकारों की आपसी सहमति एवं अभिस्वीकृति के आधार करते हुए 8 करोड़ 42 लाख 10 हजार 306 रुपए सेटलमेंट अमाउंट निर्धारित किया गया। जिला विधिक सेवा के प्राधिकरण के सचिव अभय सिंह ने बताया कि द्वितीय शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में मुकदमों के निस्तारण के लिए 26 बेंच का गठन किया गया था। श्रम न्यायालय के पीठासीन अधिकारी गुरबख्श सिंह की प्रथम बेंच,परिवार न्यायाधीश मनीष मिश्रा की द्वितीय बेंच ने 87, प्रथम अपर जिला जज संजीव कुमार की तृतीय बेंच ने117,चतुर्थ अपर जिला जज रितेश कुमार श्रीवास्तव की चतुर्थ बेंच ने 19,पंचम अपर जिला जज शेष चंद्र की पंचम बेंच ने 10 मुकदमों का निपटारा पक्षकारों की आपसी सहमति के आधार किया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मुकेश आर्य की छठी बेंच ने 436, सिविल जज सीनियर डिविजन संगीता आर्य की बेंच ने 20,राहुल कुमार श्रीवास्तव की बेंच ने 56,अमित कुमार एवं अधिवक्ता कुशल पाल सिंह चौहान की बेंच ने 29, रवि रंजन की बेंच ने 18,मंजू देवी की बेंच ने 49,जय श्री राणा की बेंच ने 37,पारुल थपलियाल की बेंच ने 26,विवेक सिंह राणा की बैंच ने 60 तथा पीठासीन अधिकारी शिखा भंडारी की बेंच ने 63 मुकदमों का पक्षकारों की आपसी सहमति एवं अभिस्वीकृति के आधार पर निस्तारण किया। हरिद्वार में ही जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष कंवर सैन तथा सदस्य अंजना चड्ढा व विपिन कुमार ने 28 मामलों का निस्तारण समझौते के आधार पर करते हुए 13,57,718 रुपए की धनराशि पक्षकारों को दिलाए जाने के आदेश पारित किए। रुड़की में प्रथम अपर जिला जज विक्रम की बेंच ने 20,राजीव धवन की बेंच ने 75 ,त्रिचा रावत की बेंच ने 35,इमरान मोहम्मद खान की बेंच ने 207,बुशरा कमल की बेंच ने 46,ऐश्वर्या बोरा की बेंच ने 41 व पुनीत कुमार की बेंच ने 136 मुकदमों का निस्तारण किया। लक्सर में अपर जिला जज शंकर राज की 21वी बैंच ने 2,सीमा डूंगरकोटि की बेंच ने 51,अमित भट्ट की बेंच ने 127,विवेक द्विवेदी परिवार न्यायाधीश की बेंच ने 3 मुकदमों का पक्षकारों की आपसी समझौते के आधार पर वादों का निस्तारण किया। राष्ट्रीय लोक अदालत में 603 प्री लिटिगेशन वादों का निस्तारण करते हुए 3 करोड़ 57 लाख 87 हजार 204 रुपए का अमाउंट सेटलमेंट किया। इस अवसर पर बार संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार, कुशलपाल सिंह चौहान,संजय कुमार चौहान,पुष्पेंद्र कुमार,कृष्पाल,प्रभाकर गुप्ता,हिमांशु सैन,सुधांशु सैन,अनुराग गुप्ता, अतुल सिंघल, परमेश्वर राठौर, नीलू शर्मा, अनुप प्रकाश भारद्वाज आदि अधिवक्ता उपस्थित थे।