विजय मर्चेन्ट ट्राफी अंडर 16 के लिए 31 खिलाड़ी चयनित
हरिद्वार। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के तत्वाधान में विजय मर्चेन्ट ट्राफी के लिए जनपद हरिद्वार अंडर 16 बालक वर्ग के क्रिकेट ट्रायल 8 से 10 अगस्त तक प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी ज्वालापुर हरिद्वार में आयोजित किए गए। एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि जनपद हरिद्वार के विभिन्न ब्लॉक के 161 खिलाड़ियों ने ट्रायल में भाग लिया। बीसीसीआई के लेवल वन कोच गिरीश सिंह पटवाल व नार्थ जोन यूनिवर्सटी सीनियर खिलाड़ी सुमित नेगी ने चयनकर्ता की भूमिका निभाई। इस अवसर पर आब्जर्वर परामर्शदाता अवतार सिंह, रूड़की जोन कॉर्डिनेटर पंकज शर्मा व हरिद्वार व लकसर जोन कॉर्डिनेटर गुलाब सिंह, चंद्रमोहन बड़थ्वाल, अनिल खुराना, कुलदीप सिंह असवाल, कमल चमोली, धर्मवीर, देवेंद्र कुमार, मनोज कुमार, रोहित सैनी, जान आलम, संजीव चौधरी, अश्विनी कुमार, प्रिंकल आदि उपस्थित रहे। टीम इस प्रकार है-हर्षवर्द्धन शर्मा, हर्ष सिंह,आदित्य रूहेला, विवेक कुमार यादव,श्रीजन राय,संदीप कुमार, राव अली खान, श्रेष्ठ तोमर, शोभित, वंश चौधरी, अर्जुन अहलावत, हर्षित कश्यप, अभिषेक चमोली,शहंशाह आलम,अक्षित वर्मा,जय कुमार,हार्दिक चौधरी,कृष्णा सिंह,वंश भारद्वाज,दीपांशु जोशी,वंश राठौर,मौहम्मद कैफ,इरफान हुसैन,कुशविंदर सागवान,विशाल सिंह रावत, कृष्णा राव, पार्थ रावत, कृषभ कम्बोज,मंथन कुमार, फरहान अली। चयनित खिलाड़ी गढ़वाल जोन टीम में चयन के लिए 14, 15 व 16 अगस्त तक देहरादून में होने वाले ट्रायल में प्रतिभाग करेंगे।