हरिद्वार। कनखल निवासी एक महिला ने दहेज के खातिर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए ससुराल पक्ष के खिलाफ कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कराया है। गीता सैनी, निवासी गणेशपुरम कनखल ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि उसकी बेटी आंचल की शादी 2019 में कुलदीप सिंह निवासी शिव मंदिर वाली गली सीतापुर के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से दामाद कुलदीप सिंह, सास लक्ष्मी, ननद दीपा और प्रियंका दहेज की मांग को लेकर बेटी को तंग करने लग गए और दस लाख देने की बात कही। आरोप है कि इसी माह बेटी से मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। उसने समझा बुझाकर अपनी बेटी को वापस ससुराल भेज दिया। आरोप है कि पति कुलदीप, सास लक्ष्मी, ननद दीपा व प्रियंका ने दहेज की मांग पूरी न होने पर बेटी आंचल को जहरीले पेय पदार्थ पिलाकर उसकी हत्या कर दी। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी के अनुसार ससुराल पक्ष के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा कराया दर्ज