कांवड मेला क्षेत्र की व्यवस्थाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण


 हरिद्वार। कांवड मेला अपने चरम पर है,चरम पर पहुचने से पूर्व तीर्थनगरी में कांवडियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। सम्पूर्ण कांवड़ मेला क्षेत्र कांवडियों से खचाखच भरा हुआ है। डाक कांवडियों की लगातार गंतव्य की ओर वापसी जारी है। दूसरी ओर मेला के चरम पर पहुचने के दृष्टिगत जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने शंकराचार्य चौक, तुलसी चौक,शिवमूर्ति चौक, बाल्मिकी चौक,ललतारा पुल,अपर रोड,बिड़ला घाट,चण्डी चौक, विष्णु घाट,गऊ घाट सहित विभिन्न क्षेत्रों का लगातार निरीक्षण कर सम्बन्धित क्षेत्रों के जोनल मजिस्ट्रेट,सेक्टर मजिस्ट्रेट को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे है। उन्होने कहा कि डाक कांवडियें हरिद्वार से प्रस्थान न कर जाये तब तक सभी मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों में सजग रहेेंगे। जिलाधिकारी ने सी0सी0आर0 टावर से भी कांवड मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये कि इस समय हरकी पैडी के आस पास का क्षेत्र तो संवेदनशील है ही परन्तु अब डाक कांवडियों की अपार भीड़ अपने अपने गंतव्य स्थानों पर प्रस्थान कर रही है,सभी क्षेत्रों केे मजिस्ट्रेटों की जिम्मेदारी है कि वे अपने अपने पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर ही रहते हुए कोई भी समस्या यदि होती है तो उसका समय रहते हुए अपने विवेेक से निस्तारित करने का प्रयास करें। जिलाधिकारी ने पुलिस कंट्रोल रूम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ डाक कांवड की सुचारू व्यवस्था के लिये समीक्षा भी की। जिलाधिकारी ने गंगा के विभिन्न घाटों पर कांवड़ियों को सुरक्षित घाटों पर स्नान करने के लिये प्रेरित किया। उन्होने रेडक्रॉस सचिव डा0 नरेश चौधरी को निर्देशित किया कि वे समय समय पर माइकिंग कराते रहें। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वित्त) वीर सिंह बुधियाल,अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) प्यारे लाल शाह,नगर मजिस्ट्रेट अवधेश सिंह,एस0डी0एम0 पूरन सिंह राणा एवं रेडक्रास सचिव जोनल मजिस्ट्रेट डा0 नरेश चौधरी भी उपस्थित रहे।