डाक कांवड़ियों की तादाद बढ़ी,कांवड़ मेला चरम की ओर

 हरिद्वार। श्रावण मास का प्रसिद्व कांवड़ मेला अब अपने चरम की ओर तेजी से अग्रसर है। पिछले दो दिनों से डाक कांवड़ियों की आमद तेजी से होने की वजह से धर्मनगरी मे हर तरफ कांवड़ियों का जत्था नजर आ रहा है। इसके साथ ही गाड़ियों की तादाद भी हजारों से लाखों की ओर बढ़ने लगी है। कांवड़ मेला अब धीरे-धीरे अपने पूरे उफान पर आ चुकी है। कांवड़ यात्री शुक्रवार को हरिद्वार में भारी संख्या में दोपहिया वाहन में कांवड़िए गंगाजल लेने पहुंचे। सुबह से ही हरिद्वार हाईवे पर साइलेंसर निकले बाइकों का शोर होता रहा। हाईवे और शहर की अंदरुनी सड़कों पर भागम भाग कांवड़ियों के आगमन से हाईवे पर चलना आसान नहीं रहा। हरिद्वार में 14 जुलाई से कावड़ यात्रा का आगाज हो चुका है। धीरे-धीरे देश के दूसरे राज्यों हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, यूपी एवं अन्य कई राज्यों से कांवड़िए गंगाजल लेकर अपने गंतव्य को जाने शुरू हो चुके हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान अब बाइकर्स कांवड़िए भी हरिद्वार पहुंचने लगे हैं। शुक्रवार को हाईवे पर सुबह से ही दोपहिया वाहनों से हरिद्वार आने वाले कांवड़ियों का सिलसिला शुरू हो गया। बाइक में आने वाले अधिकतर कांवड़ियों ने अपनी बाइक का साइलेंसर हटाया हुआ था। जिसके चलते हाईवे पर बिना सायलेंशर वाली बाइकों का शोर ही सुनाई दे रहा था। तेज रफ्तार के चलते कई बाइक सवार कांवड़िए चोटिल भी हो चुके हैं।