साथ में फोटो नम्बर 0
जिलाधिकारी ने किया कांवड़ मेला क्षेत्र का निरीक्षण,दिए हिलबाई पास मार्ग दुरूस्त करने के निर्देश
हरिद्वार। कांवड़ मेला के चरम की ओर बढ़ने तथा कांवड़ियों की भीड़ तीर्थनगरी मे बढ़ते ही जिलाधिकारी ने हिल बाईपास मार्ग की व्यवस्थाओं को देखा। निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी मनसा देवी हिल बाईपास से खड़खड़ी पहुंचे। उन्होंने मार्ग को जल्द से जल्द दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। मार्ग को अंतिम दिनों में खोला जा सकता है। जिससे उत्तरी हरिद्वार की ओर से कांवड़ियों को शहर से बाहर भेजा जा सके। गुरुवार को मेला अस्पताल मार्ग से होते हुए जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय अधिनस्थ अधिकारियों के साथ मनसा देवी पैदल मार्ग के समीप स्थित व्यू प्वाइंट पर रुके, जहां से उन्होंने हरकी पैड़ी समेत सम्पूर्ण कांवड़ बाहुल्य क्षेत्र का ऊपर से जायजा लिया। जिलाधिकारी ने कहा कि कांवड़ में भी हिल बाईपास मार्ग का इस्तेमाल करना चाहिए। खड़खड़ी हिल बाईपास,मोतीचूर हिल बाईपास पार्किंग क्षेत्र,अग्रवाल सेवा सदन,मंडी गोविन्दगढ़ धर्मशाला,नगलावेला आश्रम,सूखी नदी, जयराम आश्रम नं-2, भीमगोड़ा पुल होते हुए डीएम पंतद्वीप पहुंचे। डीएम ने कांवड़ बनाने वाले कारीगरों से भी बातचीत की। कांवड़ के दाम भी पूछे, कालाकारों ने बताया कि 250 रुपये से लेकर एक लाख से अधिक तक की कांवड़ इस बाजार में उपलब्ध है। जिलाधिकारी ने पन्तद्वीप स्थित अस्थाई चिकित्सा शिविर का भी निरीक्षण किया। डीएम ने दीनदयाल पार्किंग,रोड़ी बेलवाला आदि क्षेत्रों का मुआयना किया। इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह,एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार,एमएनए दयानन्द सरस्वती,एसडीएम पूरन सिंह राणा,रेडक्रास सचिव डॉ.नरेश चौधरी, अधिशासी अभियन्ता सुरेश तोमर आदि शामिल रहे।
यूपी पुलिस का कांस्टेबल बनकर धूम रहा युवक गिरफ्रतार
हरिद्वार। हरकी पैड़ी क्षेत्र में उत्तर प्रदेश पुलिस का कांस्टेबल बनकर घूम रहा संत कबीर नगर का एक युवक गुरुवार को हरकी पैड़ी चौकी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। कांस्टेबल की वर्दी पहनकर रौब गालिब कर रहे युवक ने असली पुलिसकर्मी दर्शाने के लिए कमर में होलेस्टर में एयर पिस्टल भी लगाई हुई थी। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि हरकी पैड़ी प्रवेश द्वार पर यूपी पुलिस की वर्दी पहना एक युवक संदिग्ध प्रतीत हुआ है। युवक को जब पुलिसकर्मियों ने रोका तब वह सकपका गया। उसने अपनी कमर में होलेस्टर में पिस्टल लगाई हुई थी, जब उसे निकालकर देखा गया तब सामने आया कि वह एयर पिस्टल है। संदेह होने पर उसे चौकी लाकर पूछताछ की गई, पहले तो वह पुलिस को गुमराह करता लेकिन सख्ती से की गई पूछताछ में युवक ने कबूला कि वह कांस्टेबल नहीं है। वह कांस्टेबल की वर्दी पहनकर घूम रहा था। पूछताछ में उसने अपना नाम मोहर पाल यादव उर्फ विशन पाल उर्फ बिशना उर्फ विष्णु पुत्र चंद्रपाल निवासी श्याम मंदिर कुशावली याद नगर जिला संतकबीर नगर यूपी बताया। उसके कब्जे से फर्जी फर्जी आईकार्ड भी मिला है।
साथ में फोटो नम्बर 00
सौहार्द्र एवं शान्तिपूर्ण ढंग से कांवड़ मेला-2022 सम्पन्न कराने को लेकर बैठक
हरिद्वार। नगर मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को पुरानी कचहरी स्थिति उनके कार्यालय में सौहार्द्र एवं शान्तिपूर्ण ढंग से कांवड़ मेला-2022 सम्पन्न कराये जाने की दृष्टि से एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह ने हाजी नईम कुरैसी सचिव ईदगाह सहित मुस्लिम समाज के प्रतिष्ठित महानुभावों के साथ प्रेम एवं सौहार्द्र के साथ कांवड़ मेला सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में विस्तृत विचार-विमर्श किया,जिस पर हाजी नईम कुरैसी सचिव ईदगाह सहित मुस्लिम समाज के महानुभावों ने कहा कि पूरा मुस्लिम समाज आपके साथ है। समाजिक सौहार्द्र का उल्लेख करते हुये उन्होंने कहा कि कांवड़ में मुस्लिम भाई भी शिव भक्तों का हार्दिक स्वागत करते हैं। इस अवसर पर विक्रम सिंह परियोजना निदेशक,सन्दीप नेगी जोनल पुलिस अधिकारी,प्रकाश चन्द्र सेक्टर मजिस्ट्रेट,टी.एस.पाल सेक्टर मजिस्ट्रेट,सी.एम.त्रिपाठी जोनल मजिस्ट्रेट प्रतिनिधि,संदीप कुमार अपर सहायक अभिंयता कृषि विभाग,राजकुमार ए.ए.ओ.,जगदीश प्यारे लाल अपर अभिंयता, अनिल कुमार सहा.अभि.निर्माण विभाग,प्रवीन रावत एसआई रेल चौकी इंचार्ज ज्वालापुर,हाजी सामी अंसारी अध्यक्ष ईदगाह कमेटी, हाजी जमशेद खान प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा,रियाज अंसारी पार्षद,इसरार अहमद पार्षद,नसीम सलमानी समाज सेवी,परवेज अली,सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
भाजपा में ही है हिंदुत्व के सम्मान करने की क्षमता-स्वामी यतीश्वरानंद
हरिद्वार। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद ने प्रेस को जारी एक बयान मे कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कावड यात्रियों के पैर धो कर एक मिसाल कायम की है। जिसकी सराहना जोरों पर हो रही है। जहां पूर्व में कांग्रेस की सरकारो मे काँवड यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता था और अब उनका भव्य स्वागत हो रहा है। भाजपा हिंदुत्व की सरकार है ना की कोई हिन्दू विरोधी मानसिकता वाली सरकार। स्वामी ने कहा की उत्तराखंड धामी सरकार के नेतृत्व मे नई ऊँचाइयों को छू रहा है और विकास के रास्ते पर बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है धामी आम जनमानस से जुड़ कर कार्य कर रहे है। इस अवसर पर कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए संजीव चौधरी ने कहा कि कल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धर्म व समाज विरोधी ताकतो को संदेश दे दिया कि उनका स्थान उत्तराखंड में नहीं है राज्य सरकार पूरी तरह से देश भक्तो के साथ खड़ी है। उत्तराखंड राज्य मे धर्म और देश विरोधी ताकतो को किसी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा। राज्य के मुख्यमंत्री खुद कावड यात्रियों के पैर धो रहे है ये सिर्फ भाजपा सरकार में ही सम्भव हुआ है नहीं तो कांग्रेस सरकार में हिंदुओं पर हुए अत्याचार आत्मा को हिला कर रख देते है। चौधरी ने कहा उत्तराखंड राज्य धामी की अगुवाई में उन्नति व विकास के पथ पर तेजी से बढ़ रहा है। आज राज्य में चारो और खुशहाली ही खुशहाली है जनता के हर दुःख दर्द में सरकार साथ खड़ी दिखाई दे रही है।
नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले मे आरोपी को 12वर्ष कारावास की सजा
हरिद्वार। नाबालिग लड़की के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में एडीजे,एफटीएससी न्यायाधीश कुमारी कुसुम शानी ने आरोपी युवक,उसके भाई और उसकी मां को दोषी पाया है। विशेष कोर्ट ने आरोपी युवक को 12 वर्ष कैद और 20 हजार रुपये अर्थदंड और भाई-मां को 5-5 वर्ष का कारावास और 5-5 हजार के अर्थदंड की सजा सुनाई है। साथ ही दोषी अनिल को जुर्माना राशि न देने पर छह माह के अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतने के आदेश दिए हैं। शासकीय अधिवक्ता भूपेंद्र कुमार चौहान ने बताया कि 28 दिसंबर 2017 को सिडकुल क्षेत्र में घर पर आकर करीब साढ़े 12 वर्षीय नाबालिग लड़की को अपहरण कर ले जाने की वारदात को अंजाम दिया गया था। पीड़ित लड़की की मां ने पुलिस को दी शिकायत में जेल में बंद मुख्यारोपी अनिल की माता उषा और भाई सुनील और दो अन्य पर अपनी लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया था। शिकायतकर्ता ने बताया था कि आठ महीने पहले आरोपी अनिल पुत्र बेगराज निवासी ग्राम रावली महदूद सिडकुल उसकी 12 वर्षीय लड़की को भगाकर ले गया था। जिस पर सिडकुल पुलिस ने आरोपी अनिल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे में से नाबालिग लड़की को बरामद कर उन्हें सौंप दिया था। अभी आरोपी जेल में है। शिकायतकर्ता महिला ने आरोपी अनिल के भाई, उसकी मां व दो अन्य पर जेल में बंद आरोपी अनिल को अवैध लाभ पहुंचाने के लिए उसकी नाबालिग लड़की का अपहरण करने का आरोप लगाया था। इस घटना के आठ महीने के बाद पुलिस ने पीड़ित लड़की को आरोपी अनिल, उसके भाई सुनील व मां उषा के पास से बरामद किया था। घर पहुंचकर पीड़ित लड़की ने अपनी माता व पुलिस को आपबीती बताई थी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुलिस ने मामले की विवेचना के बाद आरोपी युवक के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। शासकीय अधिवक्ता ने सरकार की ओर से सात गवाह पेश किए। जबकि बचाव पक्ष की ओर से दो गवाह पेश किए गए।
कॉवड़ मेले के दौरान स्मैक बेचने की नीयत से घूम रहा आरोपी गिरफ्रतार
हरिद्वार। कांवड़ मेले के दौरान स्मैक बेचने की नीयत से घूम रहे एक आरोपी को शहर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से 6.40 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया गया। कोतवाली प्रभारी राकेंद्र कठैत ने बताया कि रोड़ीबेलवाला चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल ने मुखबिर की सूचना पर टीम के साथ सुलभ कॉम्पलेक्स के पास एक युवक को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से स्मैक की पुड़िया बरामद हुई। चौकी लाकर की गई पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सोहनलाल उर्फ सोनू निवासी झुग्गी झोपड़ी रोड़ीबेलवाला बताया। कोतवाली प्रभारी ने बताया आरोपी लंबे समय से जरायम पेशे से जुड़ा हुआ है और नशे के कारोबार में उसकी पहचान दिल्ली सिक्स के तौर पर होती है। आरोपी कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों को स्मैक बेचने की फिराक में था।
सार्वजनिक स्थान पर नमाज अता कर रहे आठ लोग गिरफ्रतार
हरिद्वार। चिन्मय डिग्री कालेज के पास लगने वाले साप्ताहिक पीठ बाजार में सार्वजनिक स्थल पर नमाज अता कर रहे आठ लोगों का रानीपुर पुलिस ने शांतिभंग करने के आरोप में चालान कर दिया। हर सप्ताह यहां साप्ताहिक पैठ बाजार लगता है। गुरुवार दोपहर के वक्त किसी ने पुलिस को सूचना दी कि साप्ताहिक पैठ बाजार में आए लघु व्यापारी सार्वजनिक स्थल पर नमाज अदा कर रहे हैं। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने नमाज अदा कर रहे आठ लोगों को पकड़ लिया। कोतवाली लाकर की गई पूछताछ में उन्होंने अपना नाम मोहम्मद निजाम पुत्र रिजवान, नसीम पुत्र शकूर, सज्जाद अहमद पुत्र ताहिर, मुरसलीन पुत्र अली हसन, अशरफ पुत्र अली हसन,अशरफ पुत्र असगर,मुस्तफा पुत्र अली हसन निवासीगण मोहल्ला पांवधोई ज्वालापुर और इकराम पुत्र यासीन निवासी ग्राम बढ़ेडी राजपूताना बहादराबाद बताया। इंस्पेक्टर अमर चंद्र शर्मा ने बताया कि सभी का शांतिभंग करने के आरोप में चालान कर उन्हें हिदायत दी गई कि भविष्य में इस तरह की पुनरावृति न होने पाए।
फोटो नं.1-कांवड़ियों को भोजन वितरित करते रिक्शा चालक एसोसिएशन के पदाधिकारी
रिक्शा चालक वेलफेयर एसोसिएशन ने लगाया कांवड़ सेवा शिविर
हरिद्वार। कांवड़ मेले में गंगा जल लेने हरिद्वार आ रहे शिवभक्तों की सेवा के लिए तमाम संस्थाएं आगे आ रही हैं। इसी कड़ी में रिक्शा चालक वेलफेयर एसोसिएशन की और से शिविर का आयोजन किया गया है। बस स्टैण्ड स्थित एसोसिएशन के कार्यालय पर आयोजित शिविर का उद्घाटन वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व सभासद एवं एसोसिएशन के संरक्षक सुभाषचंद ने किया। इस अवसर पर सुभाषचंद ने कहा कि कांवड़ मेले में देश के विभिन्न राज्यों से शिवभक्त कांवड़िएं गंगा जल लेने हरिद्वार आते हैं। मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी ने कांवड़ियों के चरण धोकर सभी को सेवा करने का संदेश दिया है। इसलिए सभी का दायित्व है कि कांवड़ियों को अतिथि समझते हुए उनकी सेवा करे। जिससे कांवड़िएं हरिद्वार की सुखद स्मृति वापस लेकर जाएं। रिक्शा चालक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष परविन्दर कुमार ने कहा कि एसोसिएशन के सदस्यों के सहयोग से आयोजित कांवड़ सेवा शिविर त्रयोदशी को जलाभिषेक तक चलेगा। शिविर में कांवड़ियों को चाय, नाश्ता, भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांवड़ मेला हरिद्वार की पहचान है। सबसे बड़ी कांवड़ यात्रा में कांवड़ियों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए सभी को मिलजुल कर प्रयास करने चाहिए। धर्मनगरी में होने वाले विभिन्न स्नान पर्वो पर रिक्शा वेलफेयर एसोसिएशन प्रशासन को सहयोग करने के साथ श्रद्धालु भक्तों की सेवा में भी योगदान करती है। कांवड़ियों की सेवा करने वालों पर भगवान शिव कृपा करते हैं।सड़क, शौचालय,पेयजल,सुरक्षा आदि तमाम सुविधाएं कांवड़ियों को उपलब्ध करायी जा रही है। इस अवसर पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष लक्की,कोषाध्यक्ष ब्रजमोहन,सचिव कमल,संगठन मंत्री सतीश,हैरी राठौर,धन सिंह,सुभाष,धर्मेन्द्र चावरिया,कपिल विश्नोइ्र,नवीन तेश्वर ,नरेश लाला,प्रेमकुमार,सीताराम आदि मौजूद रहे।
फोटो नं.2-खाई में गिरी बस
अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बस 28 यात्री घायल, 3 को आयी गंभीर चोट
हरिद्वार। बृहस्पतिवार सवेरे चीला रोड़ पर हुए सड़क हादसे में टनकपुर से ऋषिकेश जा रही यात्रीयों से भरी उत्तराखण्ड रोड़वेज की एक बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। बस के गहरी खाई में गिरने 28 यात्री घायल हो गए। घायलों में 3 यात्रीयों को गंभीर चोटे आयी हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एम्बुलेंस से यात्रीयों को जिला अस्पताल भेजा। बताया जा रहा है कि सामने से तेज गति से आ रही एक कार को बचाने के प्रयास में बस चालक नियंत्रण खो बैठा और बस गहरी खाई में पलट गयी। घटना सवेरे साढ़े छह बजे के आसपास हुई। उत्तराखण्ड रोड़वेज की बस टनकपुर से ़ऋषिकेश जा रही थी। बस में 35 यात्री सवार थे। चीला रोड़ पर श्री दक्षिण काली मंदिर से आगे सामने से तेज गति से आ रही कार को बचाने के प्रयास में बस खाई में गिरकर पलट गयी। बस के खाई में गिरने पर यात्रीयों में चीख पुकार मच गयी। बस खाई में गिरने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बस के शीशे तोड़कर यात्रीयों को बाहर निकाला। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फोटो नं.3-बबीता पंवार
भाजपा नेत्री ने मांगा आदर्श टिहरी नगर जिला पंचायत सीट से टिकट
हरिद्वार। भाजपा नेत्री बबीता पंवार ने आदर्श टिहरी नगर जिला पंचायत सीट से पार्टी उम्मीदवार बनाए जाने की मांग की है। बबीता पवार ने बताया कि उनका पूरा परिवार शुरू से ही भाजपा से जुड़ा रहा है। वे और उनका परिवार सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय हैं। चिकित्सा, स्कूल, बच्चों के लिए खेलकूद का मैदान, बिजली कटौती, जलभराव जैसी क्षेत्र में कई समस्याएं हैं। यदि पार्टी ने मौका दिया तो जिला पंचायत सदस्य चुने जाने पर समस्याओं का समाधान करना ही उनकी प्राथमिकता होगी। टिहरी विस्थापित,शिवगढ़,दुर्गागढ़, गोविंदगढ़, फूलगढ़,फेरूपुर,घिस्सुपुरा तक फैले जिला पंचायत सीट क्षेत्र में लोगों को तमाम समस्याओं का सामना करना है। उनका उद्देश्य है कि समस्याओं का समाधान हो। महिलाओं व युवाओं के रोजगार के अवसर मिलें। बबीता पंवार ने कहा कि भाजपा ही विकास कर सकती है। राज्य के मुख्यमंत्री अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रहे हैं। योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाया जाएगा। विजय पंवार ने कहा कि यदि पार्टी ने मौका दिया तो जिला पंचायत सीट जीतकर पार्टी की झोली में डालेंगे।
फोटो नं.4-पुलिसकर्मियों को भोजन वितरित करते श्रीमहंत रविन्द्रपुरी
कांवड़ मेले में तैनात पुलिसकर्मियों को रोजाना भोजन उपलब्ध करा रहे श्रीमहंत रविंद्रपुरी
हरिद्वार। मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट एवं अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी महाराज ने दो साल बाद हो रहे कांवड़ मेले में कावड़ियों और कांवड़ मेला ड्यूटी दे रहे समस्त पुलिस स्टाफ की सेवा के लिए भी हाथ आगे बढ़ाया है। कांवड़ मेला ड्यूटी दे रहे समस्त स्टाफ के लिए श्रीमहंत रविंद्रपुरी रोजाना भोजन उपलब्ध करा रहे हैं। श्रीमहंत रविन्द्रपुरी अपनी टीम के साथ घूम-घूम कर ड्यूटी पॉइंट पर तैनात सभी सभी पुलिसकर्मियों को भोजन पहुंचा रहे है। श्रीमहंत रविंद्रपुरी की ओर से कांवड़ियों की सेवा के लिए दो एंबुलेंस भी प्रशासन को उपलब्ध करायी गयी हैं। मनसा देवी चरण पादुका मंदिर में कांवड़ियों की सेवा हेतु निरंतर लंगर भी चलाया जा रहा है। श्रीमहंत रविन्द्रपुरी द्वारा कोरोना काल में जरूरतमंदों की सेवा के साथ प्रशासन को भी सहयोग दिया गया था। कांवड़ मेले में भी श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने सेवा कार्य की परंपरा को जारी रखा है। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि पतित पावनी मां गंगा के आशीर्वाद से कावड़ मेला सकुशल संपन्न होगा।
फोटो नं.5-गंगा में तैनात बीईजी का तैराक दल
बीईजी तैराक दल ने गंगा में बह रही महिला को बचाया
हरिद्वार। गंगा में बह रही एक महिला कांवड़ियां को बीईजी के तैराक दल ने सकुशल बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्तपाल में भर्ती कराया। कांवड़ मेले के दौरान कांवड़ियों व अन्य श्रद्धालुओं को डूबने से बचाने के लिए तैनान बीईजी आर्मी के तैराक दल द्वारा अब तक 38 कांवड़ियों को डूबने से बचाया गया है। बुधवार की रात कांवड़ लेने आयी नूरपुर बिजनौर निवासी एक महिला गऊघाट पुल से गंगा में गिर गयी। महिला को गंगा में बहते देख बीईजी के तैराक दल ने विष्णु घाट के समीप उसे गंगा से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। महिला को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया। बीईजी आर्मी तैराक दल के नोडल अधिकारी डा.नरेश चौधरी ने बताया कि दो वर्ष बाद हो रहे कांवड़ मेले को लेकर कांवड़ियों में विशेष उत्साह एवं उल्लास है। उन्होंने कहा कि कुछ श्रद्धालु गंगा स्नान के साथ तैरकर गंगा को पार करने की कोशिश करते हैं। जिससे गंगा में डूबने अथवा तेज प्रवाह में बहने की संभावना रहती है। इसलिये शिवभक्त कांवडियों की सुरक्षा हेतु बीईजी आर्मी तैराक दल द्वारा जल पुलिस का सहयोग किया जा रहा है।
फोटो नं.6-द्रौपदी मुर्मु के राष्ट्रपति चुने जाने पर हर्ष व्यक्त करते भाजपा कार्यकर्ता
भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया राष्ट्रपति पद पर द्रौपदी मुर्मु की जीत का जश्न
हरिद्वार। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के जीत की ओर अग्रसर होने पर मध्य हरिद्वार मंडल भाजपा ने श्री चंद्राचार्य चौक पर पहुंचकर एक दूसरे को बधाई देकर मिष्ठान खिलाकर एवं आतिशबाजी कर हर्ष व्यक्त किया। मंडल अध्यक्ष राजकुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र पार्टी है जहां महिलाओं को सम्मान दिया जाता है। एक अत्यंत पिछड़े आदिवासी वर्ग से आने वाली महिला द्रौपदी मुर्मू का राष्ट्रपति पद हेतु चयन किया जाना यह सिद्ध करता है कि प्रधानमंत्री शोषित, वंचित एवं पिछड़े वर्ग के प्रति कितनी चिंता रखते हैं। एनडीए की ओर से राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू अपने प्रतिद्वंदी यशवंत सिन्हा से कहीं आगे बढ़त बनाए हुए हैं। उनके गांव में भी जश्न शुरू हो चुका है। उड़ीसा के जनजाति बहुल जिले के गांव में जनजातीय परिवार में जन्मी द्रौपदी मुर्मू राजनीति में आने से पहले एक क्लर्क और शिक्षिका के रूप में कार्य कर चुकी हैं। श्रीमती मुर्मू ने वर्ष 1997 में भारतीय जनता पार्टी के साथ अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत की थी। सबसे पहले वह पार्षद बनी। फिर भाजपा के अनुसूचित जनजाति मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष बनी। झारखंड की पहली महिला राज्यपाल और किसी भी भारतीय प्रदेश की पहली जनजातीय महिला राज्यपाल बन कर उन्होंने कीर्तिमान स्थापित किया और जनजातीय महिला के रूप में देश की प्रथम नागरिक बनने जा रही श्रीमती मुर्मू को हम अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं। इस अवसर पर जिला महामंत्री विकास तिवारी, जिला उपाध्यक्ष अनिल अरोड़ा,संदीप गोयल,लव शर्मा,मंडल अध्यक्ष एडवोकेट राजकुमार,मंडल महामंत्री सिद्धार्थ कौशिक,पार्षद राजेश शर्मा,विशाल गर्ग,कुसुम गांधी,अंश मल्होत्रा,सविता यादव,तीरथपाल रवि,गौरव वर्मा आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
फोटो नं.7-पत्रकारवार्ता के दौरान पत्र दिखाती साध्वी प्राची
साध्वी प्राची को मिला धमकी भरा पत्र,सीएम को मामले से करायेगी अवगत
हरिद्वार। विश्व हिंदू परिषद की फायर ब्रांड नेत्री साध्वी प्राची को धमकी भरा पत्र मिला है। पत्र में साध्वी प्राची को जान से मारने की धमकी दी गई है। गुरूवार को प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए साध्वी प्राची ने बताया कि गुरुवार सुबह उनके हरिपुर कलां स्थित वैदिक निकेतन आश्रम में एक पत्र मिला। पत्र में उनको जान से मारने की धमकी की बात लिखी है। उन्होंने कहा कि साफ तौर से पता नहीं चल पाया है कि पत्र कौन सी भाषा में लिखा गया है। साध्वी प्राची ने बताया कि इस तरह की धमकी उन्हें पहले भी मिल चुकी हैं। इसलिए प्रशासन से उनकी मांग है कि पत्र की जांच कराई जाए और जिस किसी का भी इस घटना में हाथ है उसे सख्त सजा दी जाए। साध्वी प्राची ने इसके साथ ही सरकार से सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग भी की है। उन्होंने कहा कि पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के साथ वे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर उन्हें भी मामले से अवगत कराएंगी।
फोटो नं.8-पत्रकारों से वार्ता करते कुलदीप चौधरी
असामाजिक तत्वों को मंदिर की भूमि को खुर्दबुर्द नहीं करने दी जाएगी-कुलदीप चौधरी
हरिद्वार। श्री प्राचीन सिद्धेश्वर शिव मंदिर जगजीतपुर के व्यवस्थापक कुलदीप चौधरी ने ग्राम जगजीतपुर के कुछ असामाजिक लोगों पर मंदिर की भूमि को कब्जा कर खुर्द बुर्द करने का आरोप लगाया है। मध्य हरिद्वार स्थित एक रेस्टोरेंट में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कुलदीप चौधरी ने बताया कि लगभग 60 वर्षों से वह और उनका परिवार मंदिर की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाते आ रहे हैं। उनके पिता स्वर्गीय चौधरी उमराव सिंह को ब्रह्मलीन महंत हरदेव पुरी महाराज ने मंदिर की व्यवस्था हेतु तत्कालीन समय एक प्रतिज्ञा पत्र प्रदान किया था। जिसके अनुसार वह और उनका परिवार उस समय से ही मंदिर की व्यवस्था का पालन कर रहे हैं और समय-समय पर मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य भी किया जाता है। अभी कुछ समय पहले ही मंदिर की उत्तम व्यवस्था और पुजारी के रहने के लिए धर्मशाला का निर्माण किया जा रहा था कि तभी गांव के ही कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा इसका विरोध किया जाने लगा और पुजारी को धमकी देकर वहां से भगाया जा रहा है। साथ ही उनको भी वह सामाजिक तत्व लगातार धमकी दे रहे हैं। कुलदीप चौधरी ने कहा कि वह विश्वास दिलाते हैं मंदिर की भूमि पर किसी भी प्रकार का कोई निजी निर्माण नहीं किया जाएगा और ना ही ऐसा कोई अनैतिक कार्य किया जाएगा। जिससे समाज अथवा ग्राम की छवि खराब हो। उन्होंने कहा कि इस बाबत वह अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज से भी मिले थे। उन्होंने भी आश्वासन दिया है कि ऐसे असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा और मंदिर की भूमि पर किसी को भी अवैध रूप से काबिज नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने शासन प्रशासन से गुहार लगाई है कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए जो मंदिर की सुचारू व्यवस्था में व्यवधान पैदा कर रहे हैं और समाज में विद्वेष फैलाकर बिना वजह विवाद को जन्म दे रहे हैं। कुलदीप चौधरी ने कहा कि इस संबंध में उन्होंने जगजीतपुर चौकी पुलिस को तहरीर भी दी है। जिस पर पुलिस ने उनसे व विवाद कर रहे लोगों से कागजात प्रस्तुत करने को कहा है। वे पुलिस को कागजात उपलब्ध करा चुके हैं। जबकि दूसरे पक्ष ने कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जल्द ही प्रतिनिधिमण्डल के साथ मुख्यमंत्री से मिलकर और ज्ञापन देकर असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे। वार्ता करने वालों में श्रीमती रजनी वालिया,संदीप राजयान,जितेंद्र चौधरी,दीपक वालिया,अनिल मिश्रा, कुलदीप राणा,विपिन शर्मा,राजेश वालिया,वंशदीप चौधरी,रक्षित वालिया,मितलेश,मनीषा वालिया आदि मौजूद रहे।
भक्तों पर असीम कृपा बरसाते हैं देवों के देव महादेव-श्रीमहंत रविन्द्रपुरी
हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा है कि देवों के देव महादेव कैलाश वासी भगवान शिव श्रावण मास में सृष्टि का संचालन कर अपने भक्तों पर असीम कृपा बरसाते हैं। जो श्रद्धालु भक्त सावन के पवित्र मास में भगवान शिव की आराधना करता है। उसके सभी मनोरथ भगवान आशुतोष पूर्ण करते हैं। कनखल स्थित दक्ष मंदिर में शिव आराधना के दौरान श्रद्धालु भक्तों को भगवान शिव की महिमा का सार समझाते हुए श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि समस्त दुनिया भगवान शिव में समाई है और महादेव का कण कण में वास है। सावन मास में शिव आराधना का विशेष महत्व है और भगवान शिव का पूजन करने से व्यक्ति को लौकिक कष्टों से मुक्ति मिलती है और सहस्र गुना पुण्य फल की प्राप्ति होती है। इसलिए प्रत्येक श्रद्धालु भक्त को भगवान शिव का जलाभिषेक अवश्य करना चाहिए अपनी शरण में आने वाले प्रत्येक भक्त का भगवान भोलेनाथ कल्याण करते हैं। जो दीन दुखी दीनानाथ के दरबार में आ जाता है। उसका कल्याण अवश्य ही निश्चित है। बेलपत्र,दूध,दही,भांग,धतूरा शक्कर भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है। नियमानुसार शिव आराधना व्यक्ति का जीवन बदल देती है। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि श्रावण मास में की गई शिव आराधना से भगवान शिव के साथ-साथ माता पार्वती की अलौकिक कृपा भी भक्तों को प्राप्त होती है और भक्तों का समूचा परिवार शिव परिवार की भांति ही सुखी और समृद्ध रहता है। उन्होंने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि शिवभक्त कावड़ियों की सेवा करते हुए पुण्य की प्राप्ति करें। सौभाग्यशाली व्यक्ति को ही सेवा करने का अवसर प्राप्त होता है। इस अवसर पर महंत सूर्यमोहन गिरी,स्वामी कृष्णानन्द गिरी,महंत सत्यानन्द गिरी सहित कई संत व श्रद्धालु उपस्थित रहे।
भगवान शिव के स्मरण से ही दूर हो जाते हैं कष्ट-स्वामी कैलाशानंद गिरी
हरिद्वार। लोककल्याण के लिए श्री दक्षिण काली मंदिर में शिव आराधना के दौरान उपस्थित श्रद्धालु भक्तों को शिव महिमा का सार समझाते हुए निंरजन पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि श्रावण मास शिव आराधना के लिए समर्पित है। श्रद्धालु भक्तों को सच्चे मन से शिव आराधना में अपना समय बिताना चाहिए। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि भगवान शिव को जलाभिषेक प्रिय है। परिवारों में सुख समृद्धि चाहते हैं तो भगवान शिव की आराधना करनी चाहिए। भगवान शिव का स्मरण करने मात्र से ही कष्ट दूर हो जाते हैं। संसार के कल्याण के लिए हलाहल विष को अपने कंठ में धारण करने वाले भगवान शिव मात्र जलाभिषेक से ही प्रसन्न होकर भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। उन्होंने कहा कि कष्टों से मुक्ति पानी है तो शिव के शरणागत होकर उनकी आराधना करें। लाखों करोड़ों शिवभक्त कांवड़िएं गंगाजल लेने धर्मनगरी पहुंच रहे हैं। कठिन यात्रा करते हुए लंबी दूर तय कर गंगा जल लेकर अपने गंतव्यों की और लौट रहे कांवड़ियों की सेवा करें। उन्होंने कहा कि भगवान शिव पूरे श्रावण मास कनखल स्थित दक्षेश्वर महादेव मंदिर में विराजमान रहकर सृष्टि का संचालन करते हैं। इसलिए हरिद्वार के गंगातट पर साक्षात रूप से विराजमान भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने के इस अवसर का लाभ उठाते हुए पूर्ण विधि विधान से उनकी आराधना करें। इस अवसर पर स्वामी अवंतिकानंद ब्रह्मचारी,स्वामी रघुवीरानन्द,स्वामी विवेकानंद ब्रह्मचारी,स्वामी कृष्णानंद ब्रह्मचारी,महंत लालबाबा ,बाल मुकुंदानंद ब्रह्मचारी,स्वामी अनुरागी महाराज,पुजारी सुधीर पाण्डे सहित सैकड़ों श्रद्धालु भक्त उपस्थित रहे।
फोटो नं.9-अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी
द्रौपदी मुर्मू का राष्ट्रपति चुना जाना पूरे भारत के लिए गौरव की बात-श्रीमहंत रविन्द्रपुरी
हरिद्वार। द्रौपदी मुर्मू के भारत का नया राष्ट्रपति बनने पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने उन्हें शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। प्रैस को जारी बयान में श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि द्रौपदी मुर्मू का राष्ट्रपति चुना जाना भारत के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। जिस प्रकार भगवान श्रीराम ने शबरी के जूठे बेर खाकर उनको सम्मान दिया था। उसी प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पार्टी ने एक आदिवासी महिला को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुनकर ना केवल एक महिला को सम्मान दिया। बल्कि पूरे आदिवासी समाज को गौरवान्वित किया है। समस्त संत समाज उन्हें आशीर्वाद प्रदान करता है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का पूरे विश्व में सम्मान बढ़ा है और देश तरक्की की ओर अग्रसर हो रहा है। एक महिला आदिवासी के रूप में द्रौपदी मुर्मू का राष्ट्रपति चुना जाना पूरे भारत के लिए गौरव की बात है और 11 करोड़ आदिवासियों के लिए जीवन के बदलाव का ऐतिहासिक क्षण है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज ने कहा कि द्रौपदी मुर्मू का राष्ट्रपति चुना जाना भारत की राजनीति मे नए आयाम स्थापित करता है और यह दर्शाता है कि राजनीति में पार्टियों की नीति भले ही अलग-अलग क्यों ना हो। लेकिन देश के प्रति जन भावना और कर्तव्य परायणता का हमेशा सम्मान होता है। संत समाज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, गृह मंत्री अमित शाह को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है। अखिल भारतीय श्रीपंच निर्वाणी अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत धर्मदास महाराज ने द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति चुने जाने पर भारत के लोकतंत्र के लिए एक स्वर्णिम दिन बताया।बधाई देने वालों में महंत गौरीशंकर दास,कोठारी महंत जसविन्दर सिंह,स्वामी ऋषिश्वरानंद,महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद ,स्वामी रविदेव शास्त्री,बाबा हठयोगी,स्वामी हरिहरानंद,महंत प्रह्लाददास,महंत रघुवीर दास,महंत बिहारी शरण,महंत गोविंद दास,महंत दामोदर दास,महंत दुर्गादास,महंत सूरज दास,महंत सुतीक्ष्ण मुनि,महंत निर्मल दास,महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी,महंत अरुण दास, स्वामी ऋषि रामकृष्ण शामिल रहे।