भीड़ में बिछड़ी बालिका को पुलिसकर्मियों ने परिजनों से मिलवाया


 हरिद्वार। कांवड़ मेले में उमड़ी शिवभक्तों की अपार भीड़ के बीच अपनो से बिछड़ने वालों को परिजनों से मिलाने में मित्र पुलिस अहम भूमिका निभा रही है। पुलिस अब तक सैकड़ों बिछड़ों को उनके परिजनों से मिला चुकी है। कांवड़ मेले में सुरक्षा के लिए हरिद्वार के अलावा राज्य के अन्य जनपदों से आए पुलिस बल को भी तैनात किया गया है। मेला डयूटी करने के साथ पुलिसकर्मी भीड़ में बिछुड़ने वालों को परिजनों से भी मिलवा रहे हैं। शनिवार को चण्डी देवी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची उत्तर प्रदेश के बदांयू जनपद के खेड़ाजट निवासी एक सात वर्षीय बालिका परिजनों से बिछड़ गयी। परिजनों के सूचना दिए जाने पर चण्डी देवी मंदिर पर तैनात प्रशिक्षु हेड कांस्टेबल रंजीत बिष्ट व निर्देश शाह ने बालिका को खोज कर परिजनों से मिलवाया। बालिका के मिलने पर परिजनों ने उत्तराखण्ड पुलिस का धन्यवाद किया।