वाल्मिीकि तीर्थ अमृतसर पहुंचने पर भावाधस ने किया विधायक रवि बहादुर का स्वागत

 


हरिद्वार। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर का अमृतसर पहुंचने पर भारतीय वाल्मिकी धर्म समाज (भावाधस) की और से फूलमालाएं पहनाकर और सरोपा भेंट कर स्वागत किया। विधायक रवि बहादुर परिवार के साथ धार्मिक यात्रा के दौरान अमृतसर स्थित वाल्मीकि तीर्थ पहुंचे। इस अवसर पर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि वाल्मिकी समाज को संगठित होकर कार्य करना चाहिए। समाज का भविष्य बेहतर हो इसके लिए बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाए। समाज द्वारा कोरोना काल में बहुत कार्य किए गए। समाज को अब आगे बढ़ना होगा। संविधान ने सभी को एक जैसा अधिकार दिया है। भावाधस के राष्ट्रीय संचालक अजय बिरला और राष्ट्रीय प्रचार मंत्री सुरेंद्र सौदाई ने कहा कि समाज के युवाओं को विधायक रवि बहादुर से सीखने की आवश्यकता है। जब लोकसभा, विधानसभा में समाज का प्रतिनिधि होने पर ही समाज की समस्याओं को जोरशोर से उठाया जा सकता है। इस अवसर पर जीएम पावन वाल्मीकि तीर्थ अमृतसर वीर परविन्द्र कल्याण, राष्ट्रीय धर्माज्ञ हैप्पी भील,प्रचारक सुनील सोंधी, विकास सौदाई, जितेंद्र चनालिया, संजीव एकलव्य, विकास, सुख वालमिकन, अनिल भास्कर, नितिन तेश्वर, लव कुमार शर्मा, कैश खुराना, जोनी राजौर, सागर बेनीवाल आदि मौजूद रहे।