दुष्कर्म के बाद शादी से इनकार करने पर आरोपी गिरफ्रतार
हरिद्वार। कनखल निवासी युवती से दुष्कर्म करने के बाद आरोपी ने शादी करने से इनकार कर दिया। आरोपी पहले से ही शादीशुदा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इंस्पेक्टर मुकेश चौहान के मुताबिक बीते 19 जुलाई को थानाक्षेत्र से युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की। बीते मंगलवार परिजन ही युवक और युवती को बरामद कर थाने लेकर पहुंचे। जहां युवती ने अपने बयानों में बताया कि गणेश विहार सीतापुर ज्वालापुर निवासी शुभम वर्मा पुत्र राजेश वर्मा के साथ रहना चाहती है। आरोप लगाया कि शुभम उसे बहला फुसालकर शादी का झांसा देकर अपने साथ हरिद्वार, देहरादून, दिल्ली ले गया। जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। शुभम ने पुलिस के सामने ही शादी करने से इनकार कर दिया। शुभम ने बताया कि आठ माह पहले ही उसकी शादी हुई है। युवती के बयानों के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। इंस्पेक्टर मुकेश चौहान ने बताया कि आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।