कार्यकारिणी का विस्तार,राजलक्ष्मी बनी गाजियाबाद अध्यक्ष

 हरिद्वार। राष्ट्रीय मानव अधिकार संरक्षण समिति ट्रस्ट की वर्चुअल बैठक इंजीनियर मधुसूदन अग्रवाल की अध्यक्षता में व विमल कुमार गर्ग के संचालन मे हुई। बैठक में संगठन का विस्तार करते हुये राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर मधुसूदन अग्रवाल ने श्रीमती राजलक्ष्मी जैन को जिला अध्यक्ष गाजियाबाद तथा श्रीमती शशि चावला को उपाध्यक्ष तथा श्रीमती मीनू रानी को महामंत्री, उमाशंकर तिवारी को जिला अध्यक्ष सूरत (गुजरात) तथा मुरादाबाद से श्रीमती सीमा सचदेवा को जिला अध्यक्ष मुरादाबाद मनोनीत किया। बैठक में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर मधुसूदन अग्रवाल ने जुर्स कंट्री निवासी अभिषेक कुमार के पुत्र के स्विमिंग पूल में डूब जाने के चलते हुई दुःखद मृत्यु पर दुख व्यक्त करते हुये उत्तराखंड मानव अधिकार आयोग, देहरादून के अध्यक्ष से इस मामले की शीघ्र न्यायोचित जांच करा दोषियों को दंड दिलाये जाने की मांग की। बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव राय ने कहा कि हम किसी के अधिकारों का हनन नहीं होने देंगे। इस अवसर पर जितेंद्र कुमार शर्मा,अरविंद, सुरेश चन्द्र गुप्ता,सुरेश चन्द्र गुप्ता,जगदीश लाल पाहवा,डॉ सुनील बत्रा,विशाल गर्ग,हेमंत सिंह नेगी, विश्वास सक्सेना,दिशि गर्ग,विक्रम सिंह,डा०पंकज कौशिक,रेखा नेगी,नीलम रावत,कुलभूषण शर्मा,नूपुर पाल,प्रीति जोशी,कमला जोशी,नानक चन्द्र गोयल,सपना बंसल,अर्चना सिंघल, शोभा शर्मा, कमला जोशी,डॉ शिवि अग्रवाल,भारती सिंह, साधना रावत बहुखंडी आदि उपस्थित रहे।