बाइक की टक्कर से महिला की मौत के मामले मे अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्गर्त मोटरसाइकिल की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई। मृतका की बेटी ने मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ज्वालापुर पुलिस के अनुसार मृतका की पुत्री छाया ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ सीतापुर में किराए के मकान में रहती है। उनकी मां कुसुम और बड़ा भाई सचिन, भाभी रीतू, छोटे भाई नितिन के साथ पड़ोस में ही किराये के मकान में रहती है। 25 जुलाई की रात वह अपने बच्चों और मां कुसुम के साथ किसी काम से ज्वालापुर जा रही थी। इसी दौरान बाईपास मार्ग पर हरिद्वार की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही एक मोटरसाइकिल ने उसकी मां को टक्कर मार दी। उसकी मां को निजी अस्पताल के बाद देहरादून के अस्पताल ले जाया गया, जहां 26 जुलाई को उनकी मौत हो गई। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी के अनुसार मामले मे मुकदमा दर्ज कर बाइक सवार की तलाश शुरू कर दी है।