हरिद्वार। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर व पूर्व राज्यमंत्री किरणपाल बाल्मिीकि ने फीता काटकर और नारियल फोड़कर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दिनारपुर, अहमदपुर ग्रांट में सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि विकास कार्यो के लिए ग्रामीण प्रस्ताव बनाकर दें। ज्वालापुर विधानसभा बड़ा क्षेत्र है। विकास कार्यो के लिए बजट भी कम है। इसके बावजूद विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों का विकास किया जाएगा। पूर्व राज्यमंत्री चौधरी किरणपाल बाल्मिकी ने कहा कि जनता को उनका अधिकार मिलना चाहिए। विधायक रवि बहादुर विकास कार्यो के लिए वचनबद्ध हैं। विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यो के लिए मिली पूरी बजट राशि खर्च की जा रही है। धीरे धीरे पूरे विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य कराए जाएंगे। इस अवसर पर जोगेंद्र ढिल्लो, सुखबीर कौर, गुरप्रीत सिंह, गुरदेव सिंह,गौरव शर्मा, शेरसिंह,जसकरन सिंह,हरदीप सिंह,सूबा सिंह,पुनीत शर्मा,विनीत शर्मा, वीरेंद्र सैनी,विकास ठाकुर,अरुण सैनी,विजय सैनी,मुकेश सैनी,यशपाल सैनी,अनिल कुमार सैनी, दीपक सैनी,डा.धीरसिंह सैनी,जगपाल कुमार,तनुज चौहान,सरबजीत सिंह आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।