दूसरे दिन भी जारी रहा रिक्शा चालक वेलफेयर समिति का कांवड़ सेवा शिविर

 


हरिद्वार। रिक्शा चालक वेलफेयर समिति की और से बस स्टैण्ड स्थित समिति के कार्यालय पर आयोजित कांवड़ सेवा शिविर दूसरे दिन भी जारी रहा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने शिविर में पहुंचकर समिति के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्द्धन किया। इस अवसर पर मदन कौशिक ने कहा कि धर्मनगरी हरिद्वार विश्व की आध्यात्मिक राजधानी है। धर्मनगरी में गंगा तट पर लगने वाले कांवड़ मेले में देश भर से श्रद्धालु शिवभक्त गंगाजल लेने आते हैं। हरिद्वार वासियों का सौभाग्य है कि उन्हें कांवड़ियों की सेवा का अवसर मिलता है। रिक्शा चालक वेलफेयर समिति द्वारा कांवड़ सेवा शिविर का आयोजन करना सराहनीय है। इसके लिए समिति के पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं। रिक्शा वेलफेयर समिति के अध्यक्ष परविन्दर कुमार ने कहा कि समिति की और प्रतिवर्ष कांवड़ सेवा शिविर का आयोजन किया जाता है। समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों के सहयोग से आयोजित शिविर में कांवड़ लेकर लौट रहे शिवभक्तों को चाय, नाश्ता, भोजन के साथ आराम करने की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी को कांवड़ियों की सेवा में योगदान करना चाहिए। इस अवसर पर रिक्शा चालक समिति के संरक्षक सुभाषचंद,उपाध्यक्ष लक्की,कोषाध्यक्ष ब्रजमोहन, सचिव कमल,संगठन मंत्री सतीश,हैरी राठौर,धन सिंह,सुभाष,धर्मेन्द्र चावरिया,कपिल विश्नोई, नरेश लाला, प्रेमकुमार, सीताराम आदि मौजूद रहे।