हिलबाईपास मार्ग खुला,शहर वासियों को मिलेगी राहत

 हरिद्वार। ऋषिकेश मार्ग पर लगे कई किलोमीटर लंबे जाम के बाद आखिरकार हिलबाईपास मार्ग खोलना पड़ गया। शनिवार को अपराह्न तीन बजे खोला गया हिल बाईपास मार्ग अब कांवड़ यात्रा सम्पन्न होने तक सुबह से लेकर दिन ढलने से पहले तक शहरवासियों के लिए खुला रहेगा। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं। शनिवार को हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया था। उत्तरी हरिद्वार के लोग जाम से पूरी तरह से त्रस्त हो गए थे। आमजन ने चंद्राचार्य चौक की तरफ आने की उम्मीद ही छोड़ दी थी क्योंकि दो से तीन घंटे जाम में फंसकर आमजन यहां तक पहुंच पाए थे। हाईवे पर लगे जाम के मद्देनजर दोपहर बाद हिलबाईपास मार्ग आमशहरियों के लिए खोलना पड़ गया। उत्तरी हरिद्वार के लोग अब शहर में आने जाने के लिए हिलबाईपास मार्ग का इस्तेमाल कर सकते हैं। उत्तरी हरिद्वार के लोगों को इससे राहत मिलेगी। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय के आदेश पर यह आदेश जारी किए गए। एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि आमजन हिलबाईपास मार्ग से आ-जा सकते है। कांवड़ यात्रा खत्म होने तक मार्ग सुबह से लेकर शाम तक खुला रहेगा, इससे शहरवासियों की दिक्कत खत्म होगी।