युवा पीढ़ी को नशे के दुष्प्रभावों से बचाने के लिए सभी को आगे आना होगा-आरके सकलानी

 


हरिद्वार। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत ज्वालापुर नशा मुक्त व जागरूकता मिशन सोसायटी द्वारा ज्वालापुर स्थित मंडी का कुआं पर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति के खिलाफ एकजुट होकर अभियान चलाने पर जोर दिया गया। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने कहा कि आने वाली पीढ़ी को नशे के दुष्प्रभावों से बचाने के लिए सभी को एकजुट होकर आगे आना होगा। जनसहयोग से ही किसी भी अभियान को सफल बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ड्रग्स व नशीले इंजेक्शन युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहे हैं। युवा वर्ग को नशे के घातक परिणामों से अवगत कराना सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि शिक्षित युवा पीढ़ी को आगे आकर अपने कर्तव्यों को निभाना होगा। एक दूसरे के सहयोग से ही नशे को जड़ से समाप्त किया जा सकता है। मुस्लिम समाज के सभ्रांत नागरिक युवा पीढ़ी की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें। मौलाना मोहम्मद आरिफ कासमी ने मुस्लिम समुदाय से अपील करते हुए कहा कि युवा वर्ग में बढते नशे के चलन के विरुद्ध सभी को एकजुट होना होगा। उन्होंने कहा कि जो युवा देश व समाज का भविष्य है। वह युवा नशे के आदि होकर देश, समाज व परिवार के लिए समस्या बन रहे हाजी इरफान अंसारी,हाजी रफी खान व पार्षद अनुज सिंह ने कहा कि नशे के प्रति युवाओं को जागरूक करने की आवश्यकता है। नशे की लत के कारण परिवार बर्बाद हो रहे हैं। नशे के खिलाफ अभियान चलाएं। पुलिस भी लगातार नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। हमे मिलजुल कर ही नशे को समाप्त करना होगा। बैठक में हाजी जमशेद खान,समाजसेवी मेहताब आलम,पार्षद अनुज सिंह,कादर खान, सरफराज खान,एडवोकेट गुलबहार खां आदि ने भी विचार रखते हुए नशे के विरूद्ध अभियान शुरू करने का आह्वान किया।