हरिद्वार। वरिष्ठ समाजसेवी वैभव अग्रवाल ने कांवड़ियों से गंगा को प्रदूषण से बचाने में सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि सावन में लाखों करोड़ों शिवभक्त कांवड़िए गंगा जल लेने हरिद्वार आते हैं और कठिन पैदल यात्रा करते हुए गंगाजल लेकर अपने गंतव्य पर पहुंचकर जलाभिषेक करते हैं। ऐसे में कावड़ियों को अपनी यात्रा के दौरान मां गंगा को प्रदूषित होने से बचाने में सहयोग करना चाहिए। गंगा में किसी प्रकार की गंदगी ना डालें और दूसरों को भी इसके प्रति सचेत करें। वैभव अग्रवाल ने कहा कि गंगा हमारी आस्था का केंद्र है। इसलिए गंगा को प्रदूषण से बचाना सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा शासन प्रशासन की ओर से कावड़ियों के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। इसलिए कावड़ियों का दायित्व है कि अपनी यात्रा के दौरान गंगा की शुद्वता, पवित्रता और अविरलता बनाए रखें। कोई भी ऐसा कार्य ना करें जिससे गंगा प्रदूषित हो। गंगा जल की महत्ता उसकी शुद्धता में ही है। वैभव अग्रवाल ने कहा कि पवित्र गंगाजल से ही भगवान शिव का अभिषेक किया जाना चाहिए। कावड़ यात्रा के दौरान सभी शिव भक्त गंगा की पवित्रता के मापदण्ड स्थापित करें। ताकि हरिद्वार आने वाले अन्य श्रद्धालु भक्तों को भी इससे सीख मिले।
गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने में सहयोग करें कांवड़िएं-वैभव अग्रवाल