स्वास्थ्य शिविरों को हाईवे पर लगाने के निर्देश
हरिद्वार। मेला अस्पताल में जनरल फिजिशियन और सर्जन की तैनाती को लेकर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव और एनएचएम के निदेशक डॉ. आर राजेश कुमार प्रयास करेंगे। एमआरआई के रेट को लेकर भी चर्चा की जाएगी। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव और एनएचएम के निदेशक डॉ. आर राजेश कुमार ने मेला अस्पताल का निरीक्षण करने के दौरान यह बात कही। बुधवार को सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने मेला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में सफाई ठीक न होने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। अस्पताल पहुंचे तो पर्ची काउंटर के पास ही एक डॉगी बैठा था। उन्होंने हाजिरी रजिस्टर की जांच की। अस्पताल में सर्जन और जनरल फिजिशियन न होने का पता चलते ही उन्होंने कहा कि शासन स्तर से प्रयास किया जाएगा कि जल्द अस्पताल में दोनों चिकित्सकों की तैनाती कर दी जाए। सचिव ने मेला अस्पताल में बने कांवड़ कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कांवड़ पटरी में बने स्वास्थ्य शिविरों को हाईवे पर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कांवड़िए हाईवे पर जाने शुरू हो गए हैं, डाक कांवड़ियों के आने से पहले ही इनको हाईवे पर लगा दिया जाए, ताकि कांवड़ियों को उपचार दिया जा सकें।