जिलाधिकारी ने कांवड़ मेला को लेकर किया विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण,दिए निर्देश
हरिद्वार। कॉवड़ मेला के चरम पर पहुचने के साथ ही जिला प्रशासन पूरी तरह से चौकस एवं सर्तक है। जिलाधिकारी स्वयं लगातार कॉवड़ मेला पर नजर रखने के लिए विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेते हुए अधिनस्थों को निर्देश अथवा आदेश दे रहे है। शनिवार को जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने कांवड़ मेला क्षेत्र के मालवीय घाट ऋषिकुल से लेकर मेला नियंत्रण भवन(सी0सी0आर0) तक भ्रमण किया। जिलाधिकारी मालवीय घाट ऋषिकुल से मुख्य कांवड़ मार्ग व व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुये शंकराचार्य चौक, चण्डी चौक, बिड़ला घाट स्थित टाट वाले बाबा की समाधि पहंुचे,वहां से वे पैदल चलते हुये संजू मेमोरियल ट्रस्ट,आनन्दमयी सेवा सदन,होटल गंगा,श्री भोलागिरि धर्मशाला,राजसत्ता गेस्ट हाउस होते हुये प्राचीन श्री विष्णु मन्दिर के पास पहुंचे तथा एमएनए को मौसम को देखते हुये साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। श्री पाण्डेय विष्णु मन्दिर से होते हुये विष्णु घाट पहुंचे, जहां उन्होंने घाट पर श्रद्धालु कांवड़ियों से बातचीत भी की। वहां से वे होटल अल्पना होते हुये रामघाट पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को राम घाट पर पुराने साइनेज के स्थान पर नया साइनेज लगाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी राम घाट से मोती बाजार, ठण्डा कुंआ,बड़ा बाजार चौक,हरकीपैड़ी पैदल मार्ग,कुशाघाट,गऊ घाट पहुंचे,जहां से उन्होंने पूरे क्षेत्र का जायजा लिया। वहां से वे सीढ़ियों से चढ़ते हुये हाथी पुल, तत्पश्चात हाथी पुल के निकट रैन बसेरा होते हुये बी0ई0जी0आर्मी द्वारा स्थापित अस्थाई चौकी पर पहुंचे, जहां से वे सुरक्षा कवच पहनने के पश्चात मोटर वोट पर बैठे। उन्होंने मोटर बोट से पूरे क्षेत्र की सुरक्षा आदि का जायजा लिया तथा तैराक दल के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि जो भी श्रद्धालु यहां आये हैं, वे हमारे अतिथि हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं से भी अनुरोध किया कि सुरक्षा की दृष्टि से वे गंगा में जो रेलिंग लगी है,उसके इस ओर ही स्नान करें। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष कांवड़ियों के समूह को देखते हुए जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय द्वारा जल पुलिस के साथ बी0ई0जी0 आर्मी तैराक दलों को भी संवेदनशील कांवड मेला क्षेत्रों में तैनात कराया गया है,जो सम्पूर्ण कांवड मेला क्षेत्रों में कांवडियों श्रद्धालुओं को गंगा में डूबने से बचाने के लिये सहयोग कर रहे हैं और सभी कांवड़िये/श्रद्धालु आर्मी, के प्रति सम्मान करते हुए उनकी मुक्तकंठ से प्रशंसा कर रहे हैं। श्री पाण्डेय ने इसके पश्चात रोड़ी वेलवाला तथा सीसीआर क्षेत्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कांवड़ मेला क्षेत्र का भ्रमण करते हुये व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुये कई दिशा-निर्देश अधिकारियों को दियेे।भ्रमण के दौरान अपर जिलाधिकारी पी0एल0 शाह,सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह,एमएनए दयानन्द सरस्वती, एसडीएम पूरन सिंह राणा,रेडक्रास सचिव डॉ0 नरेश चौधरी सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।