जल मानव जीवन के लिए ईश्वर का बहुमूल्य वरदान

 हरिद्वार। जनपद न्यायाधीश एसके त्यागी ने कहा कि जल मानव जीवन के लिए ईश्वर का एक बहुमूल्य वरदान है। प्रत्येक व्यक्ति को सदैव अपने जीवन में पानी को दूषित होने से बचाना चाहिए। वे यहां वाटर कूलर और पौधरोपण के दौरान यह बात कही। सोमवार को रोशनाबाद अधिवक्ता परिसर में वॉटर कूलर का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश समेत अधिवक्तागण व न्यायिक अधिकारियों ने अधिवक्ता परिसर में पौधरोपण किया। जिला बार संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा कि सभी को अपने जीवन में एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए, क्योंकि एक पेड़ दस पुत्रों के समान होता है। पूर्व अध्यक्ष कुलवंत सिंह चौहान ने स्वच्छ पानी के महत्व बताया। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश कुमार सिंह,राजकुमार चौहान,उत्तम चौहान,राकेश कुमार,सुनील चौहान,प्रदीप जगता,अनिल तरसेम सिंह,राजेश राठौर, एसके भामा, प्रभाकर गुप्ता,राजेन्द्र राजावत,अजय चौहान,रमन सैनी,रविन्द्र सहगल,जोगेंद्र कुमार, किरतपाल, मोतीलाल कौशल, सभी न्यायिक अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।