अलग अलग ढंग से कावड़ लेकर प्रस्थान करने का सिलसिला जारी


हरिद्वार। श्रावण मास के काॅवड़ मेले के चैथे बड़ी तादाद मे कांवड़ियों का आगमन जारी है। हालंकि इन दिनों पंचक के कारण गंतव्य की ओर प्रस्थान करने वालों की तादाद अपेक्षाकृत अभी कम है,लेकिन आने वालों की तादाद लगातार बढ़ रही है। इस वर्ष काॅवड़ मेले के दौरान चार करोड़ से अधिक कांवड़ियों के आने की संभावना के मददे्नजर जिला प्रशासन की ओर से तमाम व्यवस्थाओं को लेकर निरीक्षण,निर्देश जारी है। दूसरी ओर जिला प्रशासन ने अगामी 20 से 26जुलाई तक जनपद के सभी शिक्षण संस्थाओं मे अवकाश की घोषणा कर दी है। शिवालयों मे जलाभिषेक करने के दिन मे जैसे जैसे करीब आ रहे है,वैसे वैसे विभिन्न सामाजिक संस्थाओं की ओर से कांवड़ शिविर भी प्रारम्भ होने लगे है। दूसरी ओर रविवार को कांवड़ मेले के चैथे दिन भी कावड़ियों का जुनून देखने को मिला शिव भक्त कावड़ अनेकों रूप में कावड़ उठाते हुए नजर आए। शिव भक्तों ने अपनी अपनी श्रद्धा से कावड़ उठाई शिव भक्तों ने विशाल शिव की प्रतिमा की कावड़, किसी ने बच्चे को बाकर में बिठाकर कावड़ उठाई कावड़ तो किसी ने रामलला मंदिर से बनी कावड़ उठाई ओर डाक कावड़िया का भी नजारा देखने को मिला और शिव भक्तों ने बम बम भोले के जयकारे के साथ अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए।